कोरोना: दुनियाभर में अबतक साढ़े 9 लाख लोगों की मौत, 3 करोड़ संक्रमितों में से 2.25 करोड़ हुए ठीक
दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामले भारत, अमेरिका और ब्राजील में आ रहे हैं. वहीं बीते दिन कोरोना से सबसे ज्यादा मौत क्रमश: भारत, ब्राजील और अमेरिका में हुई है.
Coronavirus: कोरोना वायरस का कहर जारी है. हालत ये है कि पिछले एक महीने में कोरोना के एक करोड़ मरीज सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 90 हजार नए मामले सामने आए हैं और 5 हजार 133 लोगों की जान चली गई. राहत की बात ये है कि कुल तीन संक्रमितों में से दो करोड़ 25 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं.
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 10 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 60 हजार (3.10%) लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 25 लाख (73%) से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 74 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कोरोना से सबसे प्रभावित देश अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों में कमी आई है. भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है. हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 69 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 42 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. दुनिया में कोरोना मामलों में नंबर-2 स्थान पर पहुंच चुके भारत में हर दिन सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.
- अमेरिका: केस- 6,967,395, मौत- 203,824
- भारत: केस- 5,398,230, मौत- 86,774
- ब्राजील: केस- 4,528,347, मौत- 136,565
- रूस: केस- 1,097,251, मौत- 19,339
- पेरू: केस- 762,865, मौत- 31,369
- कोलंबिया: केस- 758,398, मौत- 24,039
- मैक्सिको: केस- 688,954, मौत- 72,803
- साउथ अफ्रीकाः केस- 659,656, मौत- 15,940
- स्पेन: केस- 659,334, मौत- 30,495
- अर्जेंटीना: केस- 622,934, मौत- 12,799
23 देशों में 2 लाख से ज्यादा कोरोना केस दुनिया के 23 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत, ब्रिटेन, इटली. दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 70 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. इन चार देशों में कुल 5 लाख लोगों की जान गई है, ये संख्या दुनिया में मौतों की कुल 52 फीसदी है.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें- चीन ने नाक के स्प्रे से दी जानेवाली कोविड वैक्सीन को दी मंजूरी, नवंबर में शुरू हो सकता है परीक्षण
कोरोना में नौकरी जाने पर भीख मांगने लगे 450 भारतीय श्रमिक, सऊदी प्रशासन ने भेजा डिटेंशन सेंटर