Coronavirus Updates: दुनियाभर में 1.46 करोड़ लोग हुए कोरोना संक्रमित, अबतक 6.12 लाख की मौत
दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हर दिन अमेरिका में सामने आ रहे हैं. वहीं हर दिन कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील में हो रही है.
![Coronavirus Updates: दुनियाभर में 1.46 करोड़ लोग हुए कोरोना संक्रमित, अबतक 6.12 लाख की मौत World Coronavirus Updates New Cases Death Toll on 21 July-2020 Coronavirus Updates: दुनियाभर में 1.46 करोड़ लोग हुए कोरोना संक्रमित, अबतक 6.12 लाख की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/21121138/corona-world.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus: दुनियाभर में 213 देश कोरोना वायरस की चपेट में है. पिछले 24 घंटे में 2.04 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 4,033 लोगों की मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर रख रही वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में एक करोड़ 48 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 6 लाख को पार कर गई है. अभी तक 6 लाख 12 हजार से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो चुकी है.
वहीं इस बीमारी से मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. अबतक 88 लाख से ज्यादा संक्रमित लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. दुनियाभर में अभी भी 53 लाख एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 39.61 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 62 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 537 लोगों की मौत हुई. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में संक्रमण के मामले 21 लाख के पार पहुंच चुके हैं, जबकि 80 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
- अमेरिका: केस- 3,961,206, मौतें- 143,826
- ब्राजील: केस- 2,121,645, मौतें- 80,251
- भारत: केस- 1,154,917, मौतें- 28,099
- रूस: केस- 777,486, मौतें- 12,427
- साउथ अफ्रीकाः केस- 373,628, मौतें- 5,173
- पेरू: केस- 357,681, मौतें- 13,384
- मैक्सिको: केस- 344,224, मौतें- 39,184
- चिली: केस- 333,029, मौतें- 8,633
- स्पेन: केस- 311,916, मौतें- 28,422
- यूके: केस- 295,372, मौतें- 45,312
18 देशों में दो लाख से ज्यादा केस दुनिया के 18 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत की लिस्ट में आठवें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें- दुनिया के इस देश में 106 साल पहले हुआ था सबसे बड़ा राजनीतिक उलटफेर, एक दिन में बने थे तीन राष्ट्रपति दुनिया के 7 देश जिनकी जनसंख्या में हो रहा बदलाव, कोई ज्यादा तो कोई कम आबादी से परेशानट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)