Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना ने कहर मचा रखा है. कोरोना मामलों की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. रोजाना संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं. अबतक दुनियाभर में 2.33 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और इनमें से आठ लाख सात हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 59 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 67 लाख एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 2.50 लाख नए मामले आए और 5089 लोगों की जान चली गई.
कोरोना से सबसे प्रभावित देश
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 58 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 43 हजार से ज्यादा नए केस आए और 952 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 46 हजार मामले आए हैं. दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं और सबसे ज्यादा कोरोना से लोगों की मौत अमेरिका-ब्राजील में हो रही है.
- अमेरिका: केस- 5,840,869, मौतें- 180,152
- ब्राजील: केस- 3,582,698, मौतें- 114,277
- भारत: केस- 3,043,436, मौतें- 56,846
- रूस: केस- 951,897, मौतें- 16,310
- साउथ अफ्रीकाः केस- 607,045, मौतें- 12,987
- पेरू: केस- 576,067, मौतें- 27,245
- मैक्सिको: केस- 549,734, मौतें- 59,610
- कोलंबिया: केस- 533,103, मौतें- 16,968
- स्पेन: केस- 407,879, मौतें- 28,838
- चिली: केस- 395,708, मौतें- 10,792
21 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
दुनिया के 21 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में चौथे नंबर पर है. चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 50 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहीम पर और प्रतिबंध लगाए, बैंक खाते सील करने के आदेश
अमेरिका: डेंगू-जीका वायरस फैलाने वाले मादा मच्छरों के खात्मे के लिए छोड़े जाएंगे 75 करोड़ नर मच्छर