Coronavirus: दुनियाभर में अबतक एक करोड़ 68 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या साढ़े 6 लाख के पार पहुंच गई है. अभी तक 6 लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में अभी भी 57 लाख 75 हजार एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है.
अमेरिका, भारत, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामलों की संख्या सबसे तेजी से बढ़ रही है. दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में दुनिया में 2.47 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 5557 लोगों की मौत हो गई.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 44.98 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 52 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 64 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 1,235 लोगों की मौत हुई. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में संक्रमण के कुल मामले 25 लाख पहुंच चुके हैं, इनमें से 88 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
- अमेरिका: केस- 4,498,183, मौतें- 152,310
- ब्राजील: केस- 2,484,649, मौतें- 88,634
- भारत: केस- 1,532,135, मौतें- 34,224
- रूस: केस- 823,515, मौतें- 13,504
- साउथ अफ्रीकाः केस- 459,761, मौतें- 7,257
- मैक्सिको: केस- 395,489, मौतें- 44,022
- पेरू: केस- 395,005, मौतें- 18,612
- चिली: केस- 349,800, मौतें- 9,240
- स्पेन: केस- 327,690, मौतें- 28,436
- यूके: केस- 300,692, मौतें- 45,878
18 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
दुनिया के 18 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में छठे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें-
भारतीय मूल के प्रीतम सिंह बने सिंगापुर की संसद में पहले विपक्ष के नेता
तालिबान ने अफगानिस्तान में बकरीद के तीन दिन हमला नहीं करने का किया एलान