Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना से अबतक 8.66 लाख की मौत, 24 घंटों में 6283 की गई जान
2 सितंबर को दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामले भारत, ब्राजील और अमेरिका में आए हैं. वहीं बीते दिन कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें क्रमश: ब्राजील, अमेरिका और भारत में हुई है.
Coronavirus: दुनिया के 200 देशों में फैल चुका कोरोना वायरस का प्रकोप कुछ देशों में अभी भी जारी है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 85 हजार नए मामले सामने आए हैं और 6 हजार 283 लोगों की जान चली गई है. दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 61 लाख 212 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 8 लाख 66 हजार 581 लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 1 करोड़ 84 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 68 लाख 72 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कोरोना से सबसे प्रभावित देश वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 63 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 40 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. वहीं ब्राजील में भी 24 घंटे में 48 हजार मामले आए हैं. हालांकि इन दिनों दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं.
- अमेरिका: केस- 6,290,425, मौतें- 189,941
- ब्राजील: केस- 4,001,422, मौतें- 123,899
- भारत: केस- 3,848,968, मौतें- 67,486
- रूस: केस- 1,005,000, मौतें- 17,414
- पेरू: केस- 663,437, मौतें- 29,259
- कोलंबिया: केस- 633,339, मौतें- 20,348
- साउथ अफ्रीकाः केस- 630,595, मौतें- 14,389
- मैक्सिको: केस- 606,036, मौतें- 65,241
- स्पेन: केस- 479,554, मौतें- 29,194
- अर्जेंटीना: केस- 439,172, मौतें- 9,118
22 देशों में 2 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित दुनिया के 22 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. दुनिया में 60 फीसदी (5 लाख) लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत, ब्रिटेन, इटली. दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 60 हजार से ज्यादा मौत हुई है.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में भी तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा तीसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें- ब्राजील के एक गांव में आसमान से गिरे पत्थर, लाखों रुपये है इनकी कीमत भारत-चीन तनाव पर अमेरिका ने कहा- हम शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद कर रहे हैं