(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2.51 करोड़ के पार, कल 2.55 लाख मामले आए, 5278 की मौत
29 अगस्त को दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामले भारत, अमेरिका और ब्राजील में आए हैं. वहीं बीते दिन कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें क्रमश: अमेरिका, भारत और ब्राजील में हुई है.
Coronavirus: दुनियाभर में फैल चुके वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है. दुनिया का हर देश इस खतरनाक वायरस को झेल रहा है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 55 हजार 763 नए मामले सामने आए हैं और 5 हजार 278 लोगों की जान चली गई है. दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 51 लाख 55 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 8 लाख 45 हजार 955 लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 1 करोड़ 75 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 68 लाख 9 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कोरोना से सबसे प्रभावित देश वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 61 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 42 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 34 हजार मामले आए हैं. हालांकि इन दिनों दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं.
- अमेरिका: केस- 6,138,748, मौतें- 186,855
- ब्राजील: केस- 3,846,965, मौतें- 120,498
- भारत: केस- 3,539,712, मौतें- 63,657
- रूस: केस- 985,346, मौतें- 17,025
- पेरू: केस- 639,435, मौतें- 28,607
- साउथ अफ्रीकाः केस- 622,551, मौतें- 13,981
- कोलंबिया: केस- 599,914, मौतें- 19,064
- मैक्सिको: केस- 585,738, मौतें- 63,146
- स्पेन: केस- 455,621, मौतें- 29,011
- चिली: केस- 408,009, मौतें- 11,181
6 देशों में पांच लाख लोगों की गई जान दुनिया के 22 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. दुनिया में 60 फीसदी (5 लाख) लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत, ब्रिटेन, इटली. दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 60 हजार से ज्यादा मौत हुई है.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा तीसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने कहा- कमला हैरिस में शीर्ष पद पर आसीन होने की 'काबिलियत नहीं', इवांका ट्रंप बेहतर