दुनिया में कोरोना संकट गहराया, अबतक 1.84 करोड़ संक्रमित, 24 घंटे में 2 लाख नए केस, 4344 की मौत
दुनिया में आज सबसे ज्यादा कोरोना के मामले क्रमश: भारत, अमेरिका और ब्राजील में आए हैं. वहीं सबसे ज्यादा मौतें भी इन्हीं तीन देशों में हुई है.
![दुनिया में कोरोना संकट गहराया, अबतक 1.84 करोड़ संक्रमित, 24 घंटे में 2 लाख नए केस, 4344 की मौत World Coronavirus Updates New Cases Death Toll on 4 August 2020 दुनिया में कोरोना संकट गहराया, अबतक 1.84 करोड़ संक्रमित, 24 घंटे में 2 लाख नए केस, 4344 की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/09115818/corona-world.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus: कोरोना वायरस के कहर से दुनियाभर के देश परेशान हैं. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.84 करोड़ के पार पहुंच गया है. भारत, अमेरिका और ब्राजील में कोरोना मामलों की संख्या और मौत के आंकड़े सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1.99 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 4366 लोगों की मौत हुई. अबतक एक करोड़ 84 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 6 लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 16 लाख के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में अभी भी 60 लाख एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 48.62 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 48 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 568 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में संक्रमण के 24 घंटे में 18 हजार नए मामले आए हैं.
अमेरिका: केस- 4,862,133, मौतें- 158,929 ब्राजील: केस- 2,751,665, मौतें- 94,702 भारत: केस- 1,855,331, मौतें- 38,971 रूस: केस- 856,264, मौतें- 14,207 साउथ अफ्रीकाः केस- 516,862, मौतें- 8,539 मैक्सिको: केस- 439,046, मौतें- 47,746 पेरू: केस- 433,100, मौतें- 19,811 चिली: केस- 361,493, मौतें- 9,707 स्पेन: केस- 344,134, मौतें- 28,472 कोलंबिया: केस- 327,850, मौतें- 11,017
18 देशों में दो लाख से ज्यादा केस दुनिया के 18 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में पांचवें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान: इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों का जेल पर हमला, 21 की मौत PAK विदेश मंत्री कुरैशी और रक्षा मंत्री ने किया LoC दौरा, 5 अगस्त को हो रहा है धारा 370 हटाने को एक साल पूरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)