Coronavirus: कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया पस्त हो चुकी है. दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के करीब पहुंच गई है. अमेरिका, ब्राजील, भारत जैसे देश सबसे ज्यादा पस्त हैं. बीते दिन दुनियाभर में 2.74 लाख नए मामले आए, जबकि 6215 लोगों की मौत हुई. अबतक एक करोड़ 95 लाख 23 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 22 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 25 लाख के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में अभी भी 62 लाख 67 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. यहां अबतक 50.95 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 64 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 63 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 1289 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में संक्रमण के 24 घंटे में 49 हजार नए मामले और आए हैं.
- अमेरिका: केस- 5,095,309, मौतें- 164,093
- ब्राजील: केस- 2,967,064, मौतें- 99,702
- भारत: केस- 2,086,864, मौतें- 42,578
- रूस: केस- 877,135, मौतें- 14,725
- साउथ अफ्रीकाः केस- 545,476, मौतें- 9,909
- मैक्सिको: केस- 462,690, मौतें- 50,517
- पेरू: केस- 455,409, मौतें- 20,424
- चिली: केस- 368,825, मौतें- 9,958
- कोलंबिया: केस- 367,196, मौतें- 12,250
- स्पेन: केस- 361,442, मौतें- 28,503
19 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
दुनिया के 19 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में पांचवे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरसः राष्ट्रपति ट्रंप की चीन को चेतावनी, कहा- अमेरिका को दिए घाव की कीमत चुकानी होगी
कोरोना वैक्सीन लाने के लिए जल्दबाजी में रूस, दुनियाभर के वैज्ञानिकों को है इस बात की चिंता