दुनिया में कोरोना मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 24 घंटे में आए 3.42 लाख केस, 5882 मरीजों की मौत
दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामले भारत, अमेरिका और ब्राजील में आ रहे हैं. वहीं बीते दिन कोरोना से सबसे ज्यादा मौत भी क्रमश: भारत, अमेरिका और ब्राजील में हुई है.
Coronavirus: दुनिया में कोरोना वायरस का ग्राफ एक बार फिर ऊपर चढ़ा है. बीते दिन दुनिया में पहली बार एक दिन में 3.42 लाख कोरोना मामले सामने आए और 5882 मरीजों की जान चली गई. इससे पहले 2 अक्टूबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 3.26 लाख मामले सामने आए थे. बीते 24 घंटे में भारत और अमेरिका के बाद ब्राजील, फ्रांस, अर्जेंटीना, इंग्लैंड, रूस और कोलंबिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर आता है.
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 63 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 10 लाख 59 हजार (2.92%) लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 74 लाख (75%) से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 79 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कोरोना से सबसे प्रभावित देश भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है. हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 77 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 48 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. दुनिया में कोरोना मामलों में नंबर-2 स्थान पर पहुंच चुके भारत में हर दिन सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.
- अमेरिका: केस- 7,775,983, मौत- 216,763
- भारत: केस- 6,832,988, मौत- 105,554
- ब्राजील: केस- 5,002,357, मौत- 148,304
- रूस: केस- 1,248,619, मौत- 21,865
- कोलंबिया: केस- 877,683, मौत- 27,180
- स्पेन: केस- 872,276, मौत- 32,562
- अर्जेंटीना: केस- 840,915, मौत- 22,226
- पेरू: केस- 835,662, मौत- 33,009
- मैक्सिको: केस- 794,608, मौत- 82,348
- साउथ अफ्रीकाः केस- 685,155, मौत- 17,248
23 देशों में 3 लाख से ज्यादा कोरोना केस दुनिया के 23 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत, ब्रिटेन, इटली. दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 75 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. इन चार देशों में 5 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है, ये संख्या दुनिया में मौतों की कुल 52 फीसदी है.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें- चीन इस देश को जल्द दे कड़ी सजा, युद्ध की तैयारी करे- ग्लोबल टाइम्स
पाकिस्तान का हैंडसम 'चायवाला' अरशद खान अब करते हैं ये काम, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है Video