(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus Updates: कोरोना से दुनिया में 9 लाख लोगों की मौत, अबतक 2.77 करोड़ लोग संक्रमित हुए
8 सितंबर को दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामले भारत, अमेरिका और ब्राजील में आए हैं. वहीं बीते दिन कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें भी क्रमश: भारत, ब्राजील और अमेरिका और में हुई है.
Coronavirus: कोरोना महामारी से दुनिया का हाल बेहाल हैं. पूरी दुनिया में पौने तीन करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और मौत का आंकड़ा 9 लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 40 हजार नए मामले सामने आए हैं और 4 हजार 288 लोगों की जान चली गई है.
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 77 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 844 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 1 करोड़ 98 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 70 लाख एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल 70 लाख लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कोरोना से सबसे प्रभावित देश अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों में कमी आ रही है. भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी इस वक्त चरम पर है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 65 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 27 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 17 हजार मामले आए हैं. दुनिया में कोरोना मामलों में नंबर-2 स्थान पर पहुंच चुके भारत में हर दिन सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.
- अमेरिका: केस- 6,513,264, मौतें- 194,012
- भारत: केस- 4,367,436, मौतें- 73,923
- ब्राजील: केस- 4,165,124, मौतें- 127,517
- रूस: केस- 1,035,789, मौतें- 17,993
- पेरू: केस- 691,575, मौतें- 29,976
- कोलंबिया: केस- 679,513, मौतें- 21,817
- साउथ अफ्रीकाः केस- 640,441, मौतें- 15,086
- मैक्सिको: केस- 637,509, मौतें- 67,781
- स्पेन: केस- 534,513, मौतें- 29,594
- अर्जेंटीना: केस- 500,034, मौतें- 10,405
23 देशों में 2 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित दुनिया के 22 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत, ब्रिटेन, इटली. दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 65 हजार से ज्यादा मौत हुई है.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें- रूस ने शुरू किया स्पुतनिक वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण, उत्पादन में भारत से मदद मांगी कैलिफोर्निया के जंगल में भीषण आग के लिए बच्चों का लिंग बताने वाला यंत्र जिम्मेदार, अग्नि सुरक्षा विभाग का दावा