World Economic Forum 2023: विश्व आर्थिक मंच 2023 दावोस में 16 से 20 जनवरी तक, जानिए बैठक का A टू Z
World Economic Forum 2023: भारत से बिजनेसमैन के अलावा, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, अश्विनी वैष्णव, स्मृति ईरानी और आरके सिंह भी बैठक में भाग लेंगे.
World Economic Forum 2023: विश्व आर्थिक मंच 2023 की बैठक में होने जा रही है, जो स्विट्जरलैंड के दावोस में होगी. डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक 16 से 20 जनवरी तक चलेगी. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अश्विनी वैष्णव, सीएम बोम्मई और स्मृति ईरानी समेत 100 से अधिक भारतीय विश्व आर्थिक मंच सालाना बैठक में शामिल होंगे. हालांकि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे इसपर तस्वीर साफ नहीं है.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
डब्ल्यूईएफ ने कहा कि दावोस में होने वाली उसकी वार्षिक बैठक में दुनियाभर के नेताओं से तत्काल आर्थिक, ऊर्जा और खाद्यान संकट के मुद्दे उठाने और ज्यादा सतत और मजबूत दुनिया के लिए जमीनी काम करने का आहवान किया गया है. डब्ल्यूईएफ ने इस बैठक में एशियाई देशों में से खासकर जापान, चीन जैसे देशों की महत्वपूर्ण भागीदारी की उम्मीद जताई है.
चार केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे
भारत से बिजनेसमैन के अलावा, केंद्रिय मंत्री मनसुख मांडविया, अश्विनी वैष्णव, स्मृति ईरानी और आरके सिंह भी बैठक में भाग लेंगे. विश्व आर्थिक मंच की इस बैठक का विषय "खंडित दुनिया में सहयोग" है, जिसका उद्देश्य दुनिया के सामने बड़े मुद्दे रखना है और नए समाधानों को बढ़ावा देना है. इसमें 52 देशों के प्रमुखों के साथ में 130 देशों से लगभग 2,700 हस्तियां शामिल होंगी.
बड़े नेता होंगे शामिल
विश्व आर्थिक सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले बड़े नेताओं में जर्मनी की चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, यूरोपीय संसद के अध्यक्ष रॉबर्ट मेट्सोला, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-येओल, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल एम रामफोसा, स्पेन की प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन शामिल होंगी.
वहीं, सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एटोनियो गुटरेस, आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालीन जॉर्जीवा, विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो इवेला, नाटो के महासचिव जेंस स्टोल्टनबर्ग भी भाग लेंगे.