UN Chief's Warning: ‘परमाणु तबाही’ से महज एक कदम दूर है दुनिया, यूएन चीफ की चेतावनी
Nuclear Threat: यूएन प्रमुख ने कहा कि तकरीबन 13,000 परमाणु हथियार दुनियाभर में हैं और ‘झूठी सुरक्षा’ हासिल कर रहे देश प्रलयकारी हथियारों पर अरबों रुपये खर्च कर रहे हैं.
Nuclear Threat To The World: संयुक्त राष्ट्र (United Nations) प्रमुख एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) ने सोमवार को चेतावनी दी कि दुनिया विश्व परमाणु विध्वंस (Nuclear annihilation) से महज एक कदम दूर है. उन्होंने परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) के प्रसार को रोकने और परमाणु मुक्त दुनिया बनाने के उद्देश्य से 50 साल पुरानी ऐतिहासिक संधि की समीक्षा करने के लिए बुलाई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ‘मानवता’ परमाणु विध्वंस से महज एक गलतफहमी, एक गलत अनुमान दूर है.
यूएन चीफ ने खासतौर से यूक्रेन में युद्ध (Ukraine War), पश्चिम एशिया (West Asia) और एशिया (Asia) में संघर्षों में परमाणु हथियारों के खतरों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया तथा एशिया ‘‘विनाश की ओर बढ़’’ रहे हैं.
‘अहम वक्त में हो रही है बैठक’
गुतारेस ने परमाणु अप्रसार संधि की समीक्षा करने के लिए महीने भर चलने वाले सम्मेलन में भाग ले रहे कई मंत्रियों, अधिकारियों और राजनयिकों (Diplomats) से कहा कि यह बैठक ‘‘हमारी सामूहिक शांति एवं सुरक्षा के लिए एक अहम वक्त’’ में हो रही है.
महासचिव ने कहा कि यह सम्मेलन ‘‘उन उपायों को खोजने का अवसर है जो कुछ आपदाओं को रोकने तथा मानवता को परमाणु मुक्त विश्व की ओर नए रास्ते पर ले जाने में मदद करेंगे.’’
‘दुनियाभर में तकरीबन 13,000 परमाणु हथियार’
यूएन चीफ आगाह किया कि ‘‘भू-राजनीतिक हथियार (Geopolitical Weapon) नयी ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं, तकरीबन 13,000 परमाणु हथियार दुनियाभर में शस्त्रागार (Armory) में हैं और ‘झूठी सुरक्षा’ हासिल कर रहे देश प्रलयकारी हथियारों पर अरबों रुपये खर्च कर रहे हैं.’’
यह भी पढ़ें: