Bomb Cyclone 2022: अमेरिका में बॉब तूफान ने तबाही मचा दी है. अमेरिकी वासियों को जमीन देखने को नसीब नहीं हो रही क्योंकि हर तरफ बर्फ की चादर बिछी हुई है. बर्फीले तूफान का कहर ऐसा है कि 50 से अधिक लोगों की जानें चली गई हैं, हजारों फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं. लाखों लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं, पानी की पाइपों में बर्फ जम गई है. आइए जानते 10 प्वाइंट्स में जानते हैं बर्फीले तूफान की बातें... 



  • ग्रेट लेक्स से मैक्सिकन सीमा के साथ रियो ग्रांडे तक फैले एक बड़े शीतकालीन तूफान ने मंगलवार तक पूरे अमेरिका में कम से कम 57 लोगों की जान ले ली है. 


  • इस तूफान की भयावहता 1977 के बर्फीले तूफान से भी बदतर है. पूर्वोत्तर क्षेत्रीय जलवायु केंद्र के अनुसार, 1977 के तूफान को 'ब्लिजर्ड दैट बरीड बफेलो' कहा गया था, जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई थी. 


  • अमेरिकी मौसम के जानकार संभावना जता रहे हैं कि इस जानलेवा तूफान में जारी किए गए आंकडों से अधिक मौतें हुई हैं.


  • बर्फीले तूफान से दुनिया के सबसे बड़े वॉटरफॉल में से एक नियाग्रा फॉल जम गया है. सोशल मीडिया पर नियाग्रा फॉल के जमने की कई वीडियो आ रही हैं, जिसमें बहती हुई बर्फ दिखाई दे रही है. 


  • नियाग्रा फॉल अमेरिका के न्यूयॉर्क और कनाडा के ओंटारियो प्रांतों के बीचों-बीच अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बहने वाली नदी नियाग्रा पर स्थित है. 


  • अमेरिका में तापमान -52 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. यहां की 60 फीसदी आबादी शीतलहर की चपेट में है. 


  • मध्य अटलांटिक क्षेत्र में बफीर्ले तूफान के बाद अमेरिकी राज्य पेन्सिलवेनिया में बहुत सारी गाड़ी एक साथ टकराई, जिसमें हरियाणा के रहने वाले एक 26 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.


  • राष्ट्रपति जो बाइडेन ने न्यूयॉर्क राज्य में 'एक आपातकालीन स्थिति' घोषित की है और राज्य और स्थानीय प्रतिक्रिया प्रयासों में सहायता के लिए संघीय सहायता का आदेश दिया है.
     

  • पूरे अमेरिका में गिरते तापमान ने सैकड़ों हजारों लोगों को बिजली की कटौती के साथ-साथ संभावित जीवन को जोखिम में डाल दिया है. 


  • अमेरिका में बॉब तूफान की वजह से यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है. तूफान से पिछले 24 घंटों में 4,900 फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं. इसके अलावा 4,400 फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं.