World Corona Update: पिछले 24 घंटे में 2 लाख 59 हजार से ज्यादा मामले आए, 6 हजार से अधिक लोगों ने गंवाई जान
दुनियाभर में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि अब मामलों में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो विश्व में कोरोना के 2.59 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 6 हजार से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 24 लाख के पार हो गया है.
![World Corona Update: पिछले 24 घंटे में 2 लाख 59 हजार से ज्यादा मामले आए, 6 हजार से अधिक लोगों ने गंवाई जान world, more than 2 lakh 59 thousand cases have come in the last 24 hours World Corona Update: पिछले 24 घंटे में 2 लाख 59 हजार से ज्यादा मामले आए, 6 हजार से अधिक लोगों ने गंवाई जान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/27123558/Corona-world.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण महामारी अब भी दहशत का पर्याय बनी हुई है. हालांकि विश्व के कई देशों में अब लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 59 हजार 149 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 96 लाख 65 हजार 792 हो गई है. वहीं अब तक 24 लाख 18 हजार 25 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 6 हजार 387 लोगों की मौत हुई है.
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों में से अब तक 8 करोड़ 43 लाख 48 हजार 241 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं,एक्टिव मामलों की संख्या 2 करोड़ 28 लाख 99 हजार 526 है. वहीं 97 हजार 699 मरीजों की स्थिति नाजुक है.
अमेरिका कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी
कोरोना से दुनियाभर में अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. हालांकि अब यहां कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है. अमेरिका में बीते 24 घंटे में 52 हजार 697 नए केस सामने हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 83 लाख 17 हजार 615 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से 951लोगों की मौत हुई है.
ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा मामले ब्रिटेन में भी अब कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें कि बीते 24 घंटे में यहां 9 हज़ार 765 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 230 लोगों की मौत हुई. यूके में अब तक कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1 लाख 17 हज़ार 396 हो गई है.
ब्राजील और रूस में भी कम हुए एक्टिव केस
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 हजार 197 नए मामले सामने आए हैं और 601 लोगों की मौत हुई है. यहां कुल मामलों की संख्या 98 लाख से ज्यादा हो गई है. एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 21 हजार 576 है. वहीं, रूस में पिछले 24 घंटे में 14 हजार 207 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 394 लोगों की मौत हुई है. यहां कुल मामलों की संख्या 40 लाख 86 हजार 090 हो गई है और 3 लाख 98 हजार 534 एक्टिव केस हैं. वहीं 2300 लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें
कॉन्गो नदी में पलटी नाव, 60 लोगों की मौत 100 से ज्यादा लोग लापता
दुनिया में फहर रहा है भारत का परचम, 15 देशों में उच्च पदों पर काबिज हैं भारतीय मूल के लोग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)