Afghanistan: काबुल के सैन्य एयरपोर्ट पर बम विस्फोट- 10 की मौत, कई लोग जख्मी
Kabul Military Airport Blast News: तालिबान (Taliban) के गश्ती दल और अफगानिस्तान (Afghanistan) के शिया अल्पसंख्यकों (Shia Minority) को निशाना बनाया गया है.
Kabul Military Airport Blast: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल में एक बार फिर से जोरदार धमाका हुआ है. धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को (1 जनवरी) काबुल के सैन्य हवाईअड्डे (Kabul Military Airport Blast) पर ये विस्फोट हुआ. काबुल के सैन्य हवाईअड्डे पर हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की जान गई है, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. फिलहाल हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
काबुल में सैन्य हवाईअड्डा (Kabul Military Airport) सिविलियन एयरपोर्ट से लगभग 200 मीटर की दूरी पर है और आंतरिक मंत्रालय (Interior Ministry) के करीब है
काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट में 10 की मौत
तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता अब्दुल नफी तक्कुर ने कहा कि काबुल में एयरपोर्ट के मेन गेट के पास एक विस्फोट में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं. अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. उन्होंने ब्लास्ट से नुकसान के बारे में कोई सटीक आंकड़े या अधिक जानकारी नहीं दी और कहा कि डिटेल्स बाद में साझा किया जाएगा. हालांकि, खामा प्रेस ने तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया है कि कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं.
तालिबान पेट्रोलिंग टीम पर निशाना
तालिबान सुरक्षा बलों ने विस्फोट स्थल पर सीधे फोटोग्राफी और वीडियो बनाने से रोक दिया था. जानकारी के मुताबिक चेकपॉइंट क्षतिग्रस्त हो गया है. यह एयरपोर्ट रोड पर है और उच्च सुरक्षा वाले सरकारी मंत्रालयों, विदेशी दूतावासों और राष्ट्रपति भवन के पास ही है. तालिबान के गश्ती दल और अफगानिस्तान के शिया अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया है.
पिछले साल अक्टूबर में भी हुआ था हमला
तालिबान आंतरिक मंत्रालय (Taliban Interior Ministry) के पास स्थित काबुल सैन्य हवाईअड्डा (Kabul Military Airport) पर पिछले साल अक्टूबर में एक आत्मघाती बम विस्फोट (Suicide Bombing) हुआ था जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए थे.
ये भी पढ़ें:
China: चीन में 22 साल के भारतीय छात्र की मौत, गरीब मां-बाप ने सरकार से लगाई मदद की गुहार