Breaking News Live Updates: अमेरिकी टूरिस्ट को वीजा देने में ढिलाई बरतेगा चीन, बोला- अब सारे कागजातों की नहीं होगी दरकार
World Breaking News Live Updates: तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तुलना हिटलर से कर दी. उन्होंने यह भी कहा वह हिटलर से भी ज्यादा अमीर हैं.
LIVE
Background
Breaking News: सुप्रभात, आज तारीख 30 दिसंबर, दिन शनिवार है. आप पढ़ रहे हैं अंतरराष्ट्रीय खबरों का लाइव ब्लॉग. इजरायली सेना की ओर से किए गए हमले में पिछले 24 घंटों में गाजा में कम से कम 200 लोगों की मौत हो गई है. फिलिस्तीनी पत्रकारों के मुताबिक एक दिन में भीतर खान यूनिस में व्यापक हमले हुए हैं और लोगों के पास रहने, खाने का संकट आ पड़ा है. अमेरिका ने चीन को सबक सिखाने के लिए अपनी एक न्यूक्लियर सबमरीन (USS Carl Vinson) को साउथ चाइना सी में उतारा है. इसके बाद चीन बौखला गया है. इस पर चीन ने अमेरिका को धमकी दी कि अमेरिकी नेवी हमसे मुकाबला नहीं कर सकती है.
आज ही के दिन 17 बरस पहले सद्दाम हुसैन को फांसी दे दी गई थी. सद्दाम हुसैन की फांसी पर कई किताबें लिखी गई हैं. फांसी देने से पहले सद्दाम ने कहा था कि उसे नकाब न पहनाया जाए. वहीं रूस ने यूक्रेन पर एक भीषण हमला किया है जिस वजह से वहां 30 लोगों की मौत हो गई है. यूक्रेन पर हमले के बाद वहां स्कूल, अस्पताल, इमारतें तबाह हो गई हैं.
पाकिस्तान की सरकार ने नए साल के जश्न पर रोक लगा दी है. सरकार ने कहा है कि फिलिस्तीनियों के समर्थन में वह ऐसा कर रहा है.वहीं दक्षिण एशिया में चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ रहा है. माना जा रहा है कि चीन कभी भी ताइवान पर हमला कर सकती है. वहीं बांग्लादेश चुनाव में शेख हसीना सरकार के विरोध में कई पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. इन पार्टियों का कहना है कि अगर शेख हसीना के सरकार में रहते हुए चुनाव होते हैं तो धांधली होने की पूरी आशंका है.
बांग्लादेश चुनाव को लेकर रूस, चीन, भारत, अमेरिका दो खेमों में बंट चुके हैं. अमेरिका खुद को लोकतंत्र का हिमायती दिखाना चाहता है और बांग्लादेश पर दबाव बना रहा है. जबकि भारत समेत रूस और चीन का मानना है कि किसी देश के आंतरिक मामले में किसी दूसरे देश को नहीं पड़ना चाहिए.
Israel–Hamas War: गाजा में लोग खुले में रहने को मजबूर, संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
गाजा की हालात बद से बदतर होती जा रही है, जिसको लेकर एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जाहिर की है यूएनआरडब्लूए की डायरेक्टर जूलिएट टूमा ने कहा है कि गाजा में मानवीय सहायता की मांग लगातार बढ़ रही है. यहां कई लोग खुले में रहने को मजबूर हैं.
Imran Khan: चुनाव से पहले इमरान खान को बड़ा झटका, नामांकन हुआ रद्द
इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. अब वह पाकिस्तान में 2024 में होने वाले आम चुनाव में उम्मीदवारी नहीं कर पाएंगे. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने उनका नामांकन खारिज कर दिया है.
Russia Party: रूस में 'न्यूड पार्टी' का आयोजन करने वाली अनास्तासिया इविलेवा पर कोर्ट ने लगाया जुर्माना
रूस की राजधानी मॉस्को में नग्न पार्टी का आयोजक करने के लिए रूसी सेलिब्रिटी अनास्तासिया इविलेवा पर जुर्माना लगाया गया है. इससे पहले उन्होंने दी बार इस पार्टी का आयोजन करने के लिए माफ़ी भी मांगी थी लेकिन उनकी मुसीबतें कम होती नहीं दिख रहीं हैं.
Russia Poland Tension: यूक्रेन पर हमले के बीच पोलैंड में घुसी रूसी मिसाइल, बढ़ा तनाव
Russian missile: रूस यूक्रेन में जारी जंग के बीच पोलैंड ने दावा किया है कि एक रूसी मिसाइल उसके एयर स्पेस में थोड़ी देर के लिए चली आई. पोलैंड के रक्षा बलों ने कहा कि एक अज्ञात वस्तु शुक्रवार सुबह यूक्रेन की दिशा से देश के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई और फिर रडार से गायब हो गई. सभी संकेत इसके रूसी मिसाइल होने की ओर इशारा करते हैं
दक्षिण अफ्रीका ने इजरायल के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में दायर किया केस
South Africa Files Case Against Israel: दक्षिण अफ्रीका ने इजरायल के खिलाफ तरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में मामला दायर किया है. साउथ अफ्रीका ने इजरायल पर गाजा में फिलिस्तीनियों के नरसंहार का आरोप लगाया है.