Breaking News Live Updates: अमेरिकी टूरिस्ट को वीजा देने में ढिलाई बरतेगा चीन, बोला- अब सारे कागजातों की नहीं होगी दरकार

World Breaking News Live Updates: तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तुलना हिटलर से कर दी. उन्होंने यह भी कहा वह हिटलर से भी ज्यादा अमीर हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 30 Dec 2023 06:36 PM
Israel–Hamas War: गाजा में लोग खुले में रहने को मजबूर, संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

गाजा की हालात बद से बदतर होती जा रही है, जिसको लेकर एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जाहिर की है यूएनआरडब्लूए की डायरेक्टर जूलिएट टूमा ने कहा है कि गाजा में मानवीय सहायता की मांग लगातार बढ़ रही है. यहां कई लोग खुले में रहने को मजबूर हैं.

Imran Khan: चुनाव से पहले इमरान खान को बड़ा झटका, नामांकन हुआ रद्द

इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. अब वह पाकिस्तान में 2024 में होने वाले आम चुनाव में उम्मीदवारी नहीं कर पाएंगे. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने उनका नामांकन खारिज कर दिया है. 

Russia Party: रूस में 'न्यूड पार्टी' का आयोजन करने वाली अनास्तासिया इविलेवा पर कोर्ट ने लगाया जुर्माना

रूस की राजधानी मॉस्को में नग्न पार्टी का आयोजक करने के लिए रूसी सेलिब्रिटी अनास्तासिया इविलेवा पर जुर्माना लगाया गया है. इससे पहले उन्होंने दी बार इस पार्टी का आयोजन करने के लिए माफ़ी भी मांगी थी लेकिन उनकी मुसीबतें कम होती नहीं दिख रहीं हैं. 

Russia Poland Tension: यूक्रेन पर हमले के बीच पोलैंड में घुसी रूसी मिसाइल, बढ़ा तनाव

Russian missile: रूस यूक्रेन में जारी जंग के बीच पोलैंड ने दावा किया है कि एक रूसी मिसाइल उसके एयर स्पेस में थोड़ी देर के लिए चली आई. पोलैंड के रक्षा बलों ने कहा कि एक अज्ञात वस्तु शुक्रवार सुबह यूक्रेन की दिशा से देश के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई और फिर रडार से गायब हो गई.  सभी संकेत इसके रूसी मिसाइल होने की ओर इशारा करते हैं

दक्षिण अफ्रीका ने इजरायल के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में दायर किया केस

South Africa Files Case Against Israel: दक्षिण अफ्रीका ने इजरायल के खिलाफ तरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में मामला दायर किया है. साउथ अफ्रीका ने इजरायल पर गाजा में फिलिस्तीनियों के नरसंहार का आरोप लगाया है.

China America Relation: चीन ने अमेरिकी शैलानियों के लिए वीजा नियमों में दी ढील

वाशिंगटन में चीनी दूतावास की वेबसाइट ने शुक्रवार (29 दिसंबर) को एक नोटिस में बताया कि जनवरी से अमेरिका के पर्यटकों के लिए वीजा आवेदनों को आसान कर दिया जाएगा. इसके लिए दस्तावेजों की अनिवार्यता को भी कम कर दिया जाएगा.

Israel Hamas War: इजरायली हमले में पिछले 24 घंटे में गाजा के करीब 200 लोगों की मौत

गाजा में इजरायली सेना के हमले में करीब 200 लोगों की मौत हो गई है. इलाके के लोग दहशत में जी रहे हैं. फिलिस्तीनी पत्रकारों के मुताबिक एक दिन में भीतर खान यूनिस में व्यापक हमले हुए हैं और लोगों के पास रहने, खाने का संकट आ पड़ा है.

Israel Hamas War: फ्रांस में नए साल पर आतंकी हमले की आशंका: रिपोर्ट

फ्रांसीसी अधिकारियों ने इजरायल-गाजा जंग का हवाला देते हुए नए साल से पहले आतंकी हमले की आशंका जाहिर की है. द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस के गृह मंत्री जेरार्ड डारमैनिन ने नए साल के मौके पर दौरान सुरक्षा के लिए पूरे फ्रांस में 90 हजार पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है.

Russia-Ukraine War: रूसी हमले में 30 की मौत, तबाह हुए घर, अस्पताल और स्कूल

रूस की सेना ने शुक्रवार (29 दिसंबर) को यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया. इस हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए और कई घायल हो गए. यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि हमेल की जद में स्कूल, एक प्रसूति अस्पताल, शॉपिंग आर्केड और फ्लैटों के ब्लॉक बैराज आ गए जिससे नागरिकों का जान-माल का नुकसान हुआ.





अमेरिका ने सेना में यौन उत्पीड़न से निपटने के लिए पेश किया नया कानून

अमेरिकी सेना के भीतर यौन उत्पीड़न बढ़ती समस्या को दूर करने के मकसद से से एक नया कानून पेश किया गया. इस कानून को 28 दिसंबर से लागू किया गया है.

Pakistan Election 2023: कराची के एनए-242 सीट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कराची के एनए-242 निर्वाचन क्षेत्र से आगामी आम चुनाव लड़ने का एलान किया है.  पिछले आम चुनाव शहबाज शरीफ ने एनए-249 सीट से चुनाव लड़ा था और पीटीआई के तत्कालीन नेता फैसल वावडा से मामूली अंतर से हार गए थे.

Breaking News Updates:अंतरराष्ट्रीय खबरों का लाइव ब्लॉग

सुप्रभात, आज तारीख 30 दिसंबर, दिन शनिवार है. आप पढ़ रहे हैं अंतरराष्ट्रीय खबरों का लाइव

Israel Hamas War: इजरायली सेना के डर से 1.5 लाख फिलिस्तीनियों ने छोड़ा सेंट्रल गाजा: UN

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि गाजा पट्टी में शरणार्थी शिविरों की ओर इजरायली सेना की दबिश की वजह से करीब 1.5 लाख फिलिस्तीनियों को सेंट्रल गाजा छोड़कर जाने पर मजबूर होना पड़ा है.

Israel Hamas War: मोसाद को मदद देने के आरोप में ईरान ने चार लोगों को दे दी फांसी: रिपोर्ट

ईरान ने इजराइल की खुफिया सेवा मोसाद की मदद करने के आरोप में चार लोगों को फांसी दे दी है. ये दावा ईरान की मिजान समाचार एजेंसी ने किए हैं.

हमास के कब्जे में अमेरिका बुर्जुग की हत्या पर भावुक हुए बाइडेन, बोले- मैं तो टूट गया...

हमास के कब्जे में अमेरिकी नागरिक जूडिथ वाइंस्टीन को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमास के लड़ाकों ने उनकी हत्या कर दी है. बाइडेन बोले कि इस खबर ने उन्हें तोड़ दिया है.

डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव लड़ने पर लगी रोक, कैपिटल हिल हमले में शामिल होने का लगा आरोप

अमेरिकी राज्य मेन ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अपने रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के प्राइमरी उम्मीदवार बनने से रोक दिया, क्योंकि शीर्ष चुनाव अधिकारी ने उन्हें यूएस कैपिटल हिल पर जनवरी 2021 के हमले में शामिल होने की वजह से अयोग्य करार दिया था.

Breaking News Updates:अंतरराष्ट्रीय खबरों का लाइव ब्लॉग

सुप्रभात, आज तारीख 29 दिसंबर, दिन शुक्रवार है. आप पढ़ रहे हैं अंतरराष्ट्रीय खबरों का लाइव ब्लॉग.

China America Tension: अमेरिकी जासूसों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए नजर रख रही है चीन: रिपोर्ट

ब्रितानी अखबार डेली मेल ने चीन को लेकर एक खुलासा किया है. अखबार ने लिखा है कि चीन की शीर्ष खुफिया एजेंसी अमेरिकी जासूसों और अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल कर रही है.

Gas Tanker Blast: गैस टैंकर फटने से लाइबेरिया के 40 लोगों की मौत

पश्चिम अफ्रीकी देश लाइबेरिया के उत्तरी हिस्से में एक गैस टैंकर फटने की वजह से 40 लोगों की मौत हो गई है. दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

Russia Ukraine War: अमेरिका ने जंग लड़ने के लिए यूक्रेन को दिए 250 मिलियन डॉलर की सहायता

रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिका ने यूक्रेन को 250 मिलियन डॉलर दिया है. ये सहायता इस साल की अंतिम सहायता होगी. इस सहायता में आर्टिलरी और एयर डिफेंस सिस्टम के साथ-साथ 1.5 करोड़ राउंड गोलियां भी शामिल हैं.

पुतिन ने भारत के लिए कौन सी 'परंपरा' तोड़ी?

भारत के विदेश मंत्री पांच दिनों के लिए रूस के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. रूसी राष्ट्रपति ने एस जयशंकर के मार्फत पीएम मोदी को रूस आने का न्यौता दिया है.


कैसे टूटी 'परंपरा'?


पुतिन किसी भी बैठक या सम्मेलन में अपने समकक्षों से मिलते हैं लेकिन एस जयशंकर के साथ उनकी मुलाकात के बाद पुतिन की इस 'परंपरा' पर विराम लग गया.

Israel Hamas War: लेबनान में इजरायली हमले में गई दो ऑस्ट्रलियाई नागरिकों की मौत, पत्नी को घर वापस लाने गया था युवक

इजरायली सेना की ओर से लेबनान में किए गए हमले की वजह से ऑस्ट्रेलिया के दो नागरिकों की मौत हो गई है. इसकी जानकारी ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक विदेश मंत्री ने दी है. उन्होंने बताया कि मरने वाले दोनों युवक भाई थे. इसमें से एक युवक अपनी पत्नी को वापस ऑस्ट्रेलिया ले जाने आया था.

North Korea War Preparation: किस देश से जंग के लिए तैयार हो रहा उत्तर कोरिया?

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपनी सेना, हथियार बनाने वाली इंडस्ट्री और परमाणु हथियार बनाने वाले सेक्टर से जंग की तैयारी शुरू करने को कहा है. समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक, उसने कहा है कि अमेरिकी के साथ टकराव की स्थिति पनप रही है इसलिए जंग की तैयारियां की जाएं.

बैकग्राउंड

Breaking News: सुप्रभात, आज तारीख 30 दिसंबर, दिन शनिवार है. आप पढ़ रहे हैं अंतरराष्ट्रीय खबरों का लाइव ब्लॉग. इजरायली सेना की ओर से किए गए हमले में पिछले 24 घंटों में गाजा में कम से कम 200 लोगों की मौत हो गई है. फिलिस्तीनी पत्रकारों के मुताबिक एक दिन में भीतर खान यूनिस में व्यापक हमले हुए हैं और लोगों के पास रहने, खाने का संकट आ पड़ा है. अमेरिका ने चीन को सबक सिखाने के लिए अपनी एक न्यूक्लियर सबमरीन (USS Carl Vinson) को साउथ चाइना सी में उतारा है. इसके बाद चीन बौखला गया है. इस पर चीन ने अमेरिका को धमकी दी कि अमेरिकी नेवी हमसे मुकाबला नहीं कर सकती है. 


आज ही के दिन 17 बरस पहले सद्दाम हुसैन को फांसी दे दी गई थी. सद्दाम हुसैन की फांसी पर कई किताबें लिखी गई हैं. फांसी देने से पहले सद्दाम ने कहा था कि उसे नकाब न पहनाया जाए. वहीं रूस ने यूक्रेन पर एक भीषण हमला किया है जिस वजह से वहां 30 लोगों की मौत हो गई है. यूक्रेन पर हमले के बाद वहां स्कूल, अस्पताल, इमारतें तबाह हो गई हैं.


पाकिस्तान की सरकार ने नए साल के जश्न पर रोक लगा दी है. सरकार ने कहा है कि फिलिस्तीनियों के समर्थन में वह ऐसा कर रहा है.वहीं दक्षिण एशिया में चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ रहा है. माना जा रहा है कि चीन कभी भी ताइवान पर हमला कर सकती है. वहीं बांग्लादेश चुनाव में शेख हसीना सरकार के विरोध में कई पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. इन पार्टियों का कहना है कि अगर शेख हसीना के सरकार में रहते हुए चुनाव होते हैं तो धांधली होने की पूरी आशंका है.


बांग्लादेश चुनाव को लेकर रूस, चीन, भारत, अमेरिका दो खेमों में बंट चुके हैं. अमेरिका खुद को लोकतंत्र का हिमायती दिखाना चाहता है और बांग्लादेश पर दबाव बना रहा है. जबकि भारत समेत रूस और चीन का मानना है कि किसी देश के आंतरिक मामले में किसी दूसरे देश को नहीं पड़ना चाहिए.





ये भी पढ़ें:
India-Russia Relations: ‘हम इसका समर्थन करते हैं’, UN में भारत की स्थायी सदस्यता और मेक इन इंडिया को लेकर रूस का बड़ा बयान

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.