World's Oldest Person Dies: दुनिया की सबसे बुजुर्ग और फ्रांसीसी नन ल्यूसिल रैंडन का निधन हो गया है. 118 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. ल्यूसिल रैंडन का जन्म 11 फरवरी, 1904 को दक्षिणी फ्रांस में हुआ था. जानकारी के मुताबिक, प्रवक्ता डेविड तावेल्ला ने बताया कि दुनिया की सबसे उम्रदराज व्यक्ति का निधन हो गया. उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम में सोते समय रैंडन की नींद में मृत्यु हो गई. 


प्रवक्ता ने बताया कि यह बहुत दुख की बात है, लेकिन वह अपने प्यारे भाई से जुड़ना चाहती थीं, इसलिए यह उनके लिए मुक्ति जैसा है. उन्होंने कहा कि रैंडन के भाई का पहले निधन हो चुका है. रैंडन दक्षिणी शहर एल्स में रहने वाले तीन भाइयों के बीच एकमात्र लड़की थीं और वह एक प्रोटेस्टेंट परिवार में पलीं-बढ़ीं. 2021 में वह कोविड-19 की चपेट में आने बच गई थीं. रैंडन के नर्सिंग होम के 81 लोग संक्रमित हो गए थे. जानकारी के मुताबिक, वह नेत्रहीन थीं और व्हीलचेयर पर निर्भर थीं, फिर भी वह अपने से बहुत छोटे अन्य बुजुर्गों की देखभाल करती थीं. 


इस शख्स ने 119 साल की उम्र में ली थी अंतिम सांस
इससे पहले 2022 के अप्रैल में दुनिया के सबसे बुजुर्ग शख्स जापान के केन तनाका का निधन हो गया था. केन ने 119 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी. केन का जन्म 2 जनवरी 1903 को जापान के दक्षिण-पश्चिमी फुकुओका क्षेत्र में हुआ था. केन का 2019 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम लिखा गया. तनाका की उम्र तब 116 साल थी. केन की 1922 में हिदेओ तनाका से शादी हुई थी. उन्होंने चार बच्चों को जन्म दिया था और पांचवें को गोद लिया था. 


केन ने अपनी युवावस्था में चावल के केक की दुकान सहित कई व्यवसाय चलाए. तनाका ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक के लिए मशाल रिले में भाग लेने के लिए व्हीलचेयर का उपयोग करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना ने उनकी यह योजना पूरी नहीं होने दी. विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, जापान में दुनिया की सबसे बुजुर्ग आबादी है, जिसमें लगभग 28 प्रतिशत 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग हैं. गिनीज में सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति फ्रांसीसी महिला जीन लुईस कैलमेंट थीं. जीन की 1997 में 122 वर्ष और 164 दिन की आयु में मृत्यु हो गई थी.


ये भी पढ़ें: 


Bharat Jodo Yatra: आज हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, ये है पूरा प्लान