(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
World Peace and Understanding Day: आज मनाई जा रही 116वीं वर्षगांठ, विश्व में शांति और भाईचारा बनाए रखना उद्देश्य
आज के दिन विश्व शांति और समझ दिवस को विश्व में शांति को बनाए रखने के लिए मनाया जाता है. 23 फरवरी 1905 को शिकागो में पहली रोटरी बैठक हुई थी. जिसमें यूनिटी बिल्डिंग के रूम नंबर 711 में पॉल हैरिस और उनके दोस्तों ने भाग लिया था.
हर साल 23 फरवरी के दिन विश्व शांति और समझ दिवस (World Peace and Understanding Day) मनाया जाता है. इस दिन विश्व शांति को बनाए रखने के लिए समझ और सद्भावना पर जोर देने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति, प्रेम और भाईचारे को बनाए रखना है.
दरअसल, 23 फरवरी 1905 को पहली रोटरी बैठक हुई थी. जिसमें शिकागो शहर के यूनिटी बिल्डिंग के रूम नंबर 711 में पॉल हैरिस, गुस्तावस लोएहर, सिल्वेस्टर शिएले और हीराम शोरे लोहर एकत्रित हुए थे. इसके बाद से ही हर साल इसकी वर्षगांठ के रूप में इस दिन 'विश्व शांति और समझ दिवस' के रूप में मनाया जाता है.
इस साल विश्व शांति और समझ दिवस की 116वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. तब से लेकर अभी तक एक लंबा सफर तय किया जा चुका है. वहीं दुनिया के सभी लोगों के बीच सद्भावना, शांति और समझ हासिल करने के लिए अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है.
समझ और सद्भावना पर जोर
रोटरी इंटरनेशनल के निदेशक मंडल का कहना है कि सभी रोटरी क्लब अपनी साप्ताहिक बैठकों में कार्यक्रमों की योजना बनाते हैं और विश्व शांति के आवश्यक घटकों के रूप में समझ और सद्भावना पर जोर देने के लिए विशेष गतिविधियां करते हैं. दुनिया के सभी लोगों के बीच सद्भावना, शांति और समझ को बनाए रखना हमारा निरंतर लक्ष्य है, क्योंकि हम फरवरी को शांति स्थापना और संघर्ष रोकथाम माह के रूप में भी मनाते हैं.
इस दौरान कई क्लब एक अंतर्राष्ट्रीय सामुदायिक सेवा गतिविधि शुरू करने या किसी अन्य देश में रोटरी क्लब के साथ संपर्क बनाने का अवसर लेते हैं. रोटरी मैत्री एक्सचेंज, एक नई अंतर्राष्ट्रीय सेवा परियोजना शुरू करने या पोलियोप्लस और अन्य रोटरी फाउंडेशन कार्यक्रमों के लिए समर्थन को प्रोत्साहित करने के लिए एक अच्छा महीना है.
इसे भी पढ़ेंः Video: 139 साल पुराना घर सड़क पर 'चलता दिखा', नज़ारा देख हैरान रह गए लोग
कॉन्गो में यूएन के काफिले में सफर के दौरान इटली के राजदूत की हत्या