Half Of Worlds Population Overweight: दुनियाभर में मोटापे की समस्या बढ़ रही है. मोटापे या वजन बढ़ने (Overweight) की समस्या को लेकर विशेषज्ञ अक्सर लोगों को आगाह करते रहे हैं. इस बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अगले 12 साल में दुनिया की करीब आधी आबादी मोटापे की शिकार हो जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक कम आय वाले देशों में ये समस्या और बढ़ेगी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2035 तक दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी वजन बढ़ने या मोटापे (Obesity) की समस्या से ग्रसित होगी.
आधी आबादी होगी मोटापे का शिकार
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड ओबेसिटी फेडरेशन के 2023 एटलस ने भविष्यवाणी की है कि अगले 12 सालों के भीतर दुनिया के 51% या 4 बिलियन से अधिक लोग मोटे या अधिक वजन वाले होंगे. रिपोर्ट में पाया गया कि बच्चों और कम आय वाले देशों में मोटापे की समस्या विशेष रूप से तेज़ी से बढ़ रही है. 2035 तक आधी से अधिक दुनिया के लोग अधिक वजन या मोटापे से ग्रस्त होंगे.
अधिक मोटापा है बेहद खतरनाक
इंसान के शरीर में अधिक मात्रा में फैट जमा होने की वजह से बॉडी के कुछ हिस्से असंतुलित हो भी जाते हैं, जो सेहत के लिए बेहद ही खतरनाक होते हैं. मोटापे की वजह से मौत होने का खतरा करीब 91 फीसदी तक बढ़ सकता है. जनरल पापुलेशन स्टडीज में प्रकाशित शोध के मुताबिक एक्स्ट्रा वजन कई मामलों में मृत्यु दर को बढ़ाता है. स्टडी से ये भी पता चला है कि हाई बॉडी मास इंडेक्स वाले लोगों में डेथ रेट ज्यादा है.
मोटापे को लेकर रहें सावधान
अधिक वजन वाले लोगों में हार्ट की बीमारी, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज मृत्यु दर के खतरे को बढ़ाते हैं. मोटापे को रोकने के लिए संतुलित आहार जरूरी है. खान पान का मोटापे को लेकर काफी असर पड़ता है. संतुलित आहार लेने के अलावा व्यायाम भी काफी जरूरी है. नियमित एक्सरसाइज के जरिए कैलोरी बर्न कर वजन बढ़ने से रोकने में मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: