World Record: 6000 फीट की ऊंचाई पर दो गुब्बारों के बीच रस्सी पर चला शख्स, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
World Record News: ब्राजील में एक शख्स ने 6000 फीट की ऊंचाई पर दो हॉट एयर बैलून के बीच रस्सी पर चलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
World Record: दुनियाभर में कई लोग ऐसे देखने को मिलते हैं जो कुछ कारनामे कर सभी को हैरान कर देते हैं. आज एक ऐसा ही मामला सामने आया है. ब्राजील में एक शख्स ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए अपनी जिंदगी जोखिम में डाल दी. हजारों फीट की ऊंचाई पर रस्सी पर चलकर शख्स ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जिसके बाद अब इस शख्स की हर जगह चर्चा हो रही है.
ब्राजील का रहने वाला रफेल जुगनू ब्रिडी 34 साल का है. रफेल ने 6000 फीट की ऊंचाई पर दो हॉट एयर बैलून के बीच रस्सी पर चलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हालांकि, इस दौरान सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे. रफेल के साथ एक टीम और सुरक्षा उपकरण मौजूद थे. वहीं, उनके कुछ दोस्त भी इस दौरान उनके साथ थे. रफेल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम करने के बाद एक बयान देते हुए कहा कि, वो कठिन रिकॉर्ड्स को तोड़ना चाहते थे इसलिए उन्होंने ये चैलेंज लेते हुए इतनी ऊंचाई पर टाइटरोप वॉक करने का फैसला किया.
दुनिया भर में हो रहा नाम
वहीं रफेल ने कहा कि, वहां मौजूद उनके दोस्त मुस्कुरा रहे थे कि बिना किसी परेशानी के उन्होंने इतनी ऊंचाई पर टाइटरोप वॉक कर ये रिकॉर्ड बना लिया. बता दें, रफेल का ये कारनामा और रिकॉर्ड बनाने के बाद वो दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहे हैं.
यह भी पढ़ें.
ओमप्रकाश राजभर का CM योगी पर तंज, कहा- बिरादरी देखकर करते हैं माफियाओं पर कार्रवाई