Gold Reserve found in China : चाइनीज स्टेट मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंट्रल चीन में एक उच्च गुणवत्ता वाले सोने के खदान के बारे में पता चला है. इस खदान में करीब 1,000 मीट्रिक टन (1,100 अमेरिकी टन) सोना मिलने का अनुमान है. जिसकी कीमत करीब 600 बिलियन युआन (83 बिलियन अमेरिकी डॉलर) है. इन बात की घोषणा हुनान प्रांत के भू-विज्ञान ब्यूरो की ओर से की गई है. साइंस अलर्ट के मुताबिक, पिंगजियांग काउंटी के उत्तर-पूर्व में 2 किलोमीटर (1.2 मील) की गहराई में 40 सोने की खदानों का पता लगा है.
सोने की खदान को सबके लिए बताया फायदेमंद
सोने के इस खदान की खोज सबसे बड़ी और सबसे लाभकारी सोने की खदान मानी जा सकती है. जिसे अब तक की सबसे बड़ी सोने के खदान के रूप में देखा जा रहा है. जो कि दक्षिण अफ्रीका के साउथ डीप खदान में पाए गए 900 मीट्रिक टन सोने के भंडार से भी अधिक है.
3 किलोमीटर की गहराई तक मिल सकते हैं खदान
उल्लेकनीय है कि इन 40 खदानों में अनुमानित रूप से 300 मीट्रिक टन सोना मिला था और आगे की 3D मॉडलिंग से यह संकेत मिला है कि करीब 3 किलोमीटर की गहराई तक और सोने के भंडार 3 किलोमीटर की गहराई पर मिल सकते हैं. लाइव साइंकस के अनुसार, इस सोने का वजन अमेरिका की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से आठ गुना अधिक होने की उम्मीद है.
अधिकारियों ने क्या दी जानकारी?
भू-विज्ञान ब्यूरो के प्रोसपेक्टर चेन रूलिने ने कहा, "रॉक कोर में कई ड्रिल किए गए, जिसके बाद स्पष्ट रूप से सोना दिखाई दिया."
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक मीट्रिक टन में करीब 138 ग्राम या लगभग 5 औंस सोना हो सकता है, जो कि अपेक्षाकृत अधिक है. क्योंकि अगर भूमिगत खदानों से निकाले गए खनिजों में से 8 ग्राम से अधिक सोना होता है. तो उसे उच्च गुणवत्ता का माना जाता है.
बता दें कि साइट से लिए गए कोर के नमूने यह संकेत देते हैं कि यह खदान पहले से सोचे गए स्थान से अधिक फैल सकती है, जिससे यह एक विशाल सोने की खदान बन सकती है. रॉयटर्स के मुताबिक, चीन पहले ही दुनिया का सबसे बड़ा बुलियन उत्पादक देश है, जो 2023 में वैश्विक सोने के उत्पादन का लगभग 10% हिस्सा बनाता है.
यह भी पढ़ेंः हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने वाले बांग्लादेशी कट्टरपंथियों का चीन ने किया 'स्वागत', क्या है ड्रैगन के नापाक मंसूबे