दुनिया के 10 ताकतवर देशों की आ गई लिस्ट, पाकिस्तान और चीन इस नंबर पर, जानें भारत की स्थिति
Indian Armed Force : भारत की सैन्य शक्ति दुनिया के कई देशों से आगे हैं. भारतीय सेना ने पिछले 10 सालों में कई बड़े सैन्य मिशन को पूरा किया है. जिससे पूरी दुनिया में सेना का लोहा माना गया है.
![दुनिया के 10 ताकतवर देशों की आ गई लिस्ट, पाकिस्तान और चीन इस नंबर पर, जानें भारत की स्थिति world top 10 countries list pakistan china india rank see full list दुनिया के 10 ताकतवर देशों की आ गई लिस्ट, पाकिस्तान और चीन इस नंबर पर, जानें भारत की स्थिति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/c81654826715f7c3707fee716e510b7e17252898485701074_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World’s Strongest Country : दुनिया के सभी देश अपनी सैन्य क्षमता और उसकी शक्ति को बढ़ाने में जुटे हैं. आज दुनिया के हर कोने में कई देश अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए नई-नई मिसाइलें, ड्रोन, टैंक और तोप बना रहे हैं. ऐसे में सैन्य शक्ति के तौर पर सूची में बदलाव हो रहा है. आइए आपको उन 10 सबसे शक्तिशाली देशों के बारे में बताते हैं.
अमेरिका दुनिया का सबसे पॉवरफुल देश
दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले स्थान पर है. अमेरिकी सेना पूरी दुनिया में फैली हुई है, जिनके सैन्य अड्डे भी दुनिया के कई देशों में बने हुए हैं. अमेरिका का सैन्य खर्च करीब 876 बिलियन डॉलर के साथ सबसे अधिक है.
अमेरिका के बाद रूस दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी शक्ति
अमेरिका के बाद रूस के पास दुनिया की दूसरी सबसे शक्तिशाली सेना है. रूस का प्रतिवर्ष सैन्य खर्च लगभग 86.3 बिलियन डॉलर है. दुनिया में रूस के पास सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं.
चीन के पास दुनिया की तीसरी सबसे शक्तिशाली सेना
रूस के बाद दुनिया की तीसरी सबसे शक्तिशाली सेना के तौर पर चीन उभर कर आया है. चीन का सैन्य खर्च लगभग 292 बिलियन डॉलर है. चीन के पास 3166 विमान और 4950 टैंक हैं, जो इसे मजबूत बनाते हैं.
भारत दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली देश
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में भारत चौथे नंबर भी काबिज है. भारत का सैन्य खर्च लगभग 81.3 बिलियन डॉलर है. देश की आजादी के बाद से भारत ने अपनी सैन्य शक्ति में जबरदस्त इजाफा किया है. वहीं, पिछले एक दशक में भारत ने अपनी सैन्य क्षमता में खूब बढ़ोत्तरी की है.
लिस्ट में पांचवे स्थान पर साउथ कोरिया
दुनिया के पांचवे स्थान पर साउथ कोरिया का कब्जा है. साउथ कोरिया अपने सेना पर प्रतिवर्ष 46.4 बिलियन डॉलर का खर्च करती है.
यूनिइटेड किंगडम दुनिया की छठा सबसे शक्तिशाली देश
ब्रिटेन दुनिया के छठे सबसे शक्तिशाली देश के रूप में लिस्ट में शामिल है. यूके अपने सेना पर प्रतिवर्ष 68.5 बिलियन डॉलर का खर्च करता है. यूके के पास भारी मात्रा में एयरक्राफ्ट कैरियर, युद्धपोत और लड़ाकू विमान मौजदू हैं.
जापान दुनिया के सातवां सबसे शक्तिशाली देश
जापान एशिया का तीसरा और दुनिया की सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट में सातवें स्थान पर है. यह देश प्रतिवर्ष अपनी सेना पर 46 बिलियन डॉलर का खर्च करती है. पिछले कुछ वर्षों में जापान ने अपनी सैन्य क्षमता में विस्तार किया है.
सबसे शक्तिशाली देशों में तुर्की आठवें स्थान पर
तुर्की दुनिया की सबसे शक्तिशाली देशों में आठवें स्थान पर काबिज है. तुर्की का सैन्य व्यय करीब 10.6 बिलियन डॉलर है. तुर्की ने पिछले कुछ सालों में सैन्य ड्रोन के मामले में खून नाम कमाया है.
दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना में पाकिस्तान नौवें स्थान पर
पाकिस्तान दुनिया का नौवां सबसे शक्तिशाली देश है. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपनी सैन्य क्षमता में बढ़ोत्तरी की है.
लिस्ट में दसवें स्थान पर इटली का कब्जा
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के रूप में यूरोपीय देश इटली सैन्य शक्ति के मामले में दुनिया के दसवें स्थान पर है. जिसकी प्रतिवर्ष सैन्य खर्च 33.5 बिलियन डॉलर का है.
यह भी पढ़ेंः आर्मी, पुलिस या फिर पैरा मिलिट्री फोर्स- कहां मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)