World's Top Economy: 2030 में US को पीछे छोड़ देगा चीन और फिर भारत के साथ शुरू होगी 100 साल चलने वाली जंग!
World's Largest Economy: एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि साल 2100 तक चीन की जीडीपी 101.86 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. 2030 में चीन अमेरिका को टेकओवर करके सबसे बड़ी सुपरपावर बन जाएगा और 2100 में भी कायम रहेगा.
India vs China Economy: दुनिया की अर्थव्यवस्था आने वाले सालों में कितनी होगी, कौन सा देश आगे निकल जाएगा, कौन पीछे हो जाएगा, इसे लेकर कई थिंक टैंक के एक्सपर्ट्स ने भविष्यवाणी की हैं. सभी रिपोर्ट्स में चीन और भारत की चर्चा सबसे ज्यादा है क्योंकि तेजी से बढ़ती इनकी अर्थव्यवस्था को लेकर एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि ये देश अमेरिका को जल्द ही पीछे छोड़ देंगे. चीन 2030 में ही अमेरिका के सिर से सबसे बड़ी सुपरपावर का ताज छीनकर अपने नाम कर लेगा और साल 2050 तक भारत अमेरिका को ओवरटेक करके दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
इनसाइडर मंकी ने एक रिपोर्ट में चीन को लेकर भविष्यवाणी की है कि चीन 70 साल यानी 2030 से साल 2100 तक दुनिया पर राज करेगा. इन रिपोर्ट्स आंकड़ों के विश्लेष्ण से पता चलता है कि भारत को चीन कि सिर से टॉप सुपरपावर का ताज उतारने में कम से कम 100 साल का समय लग जाएगा.
कैसे 6 साल में ही टॉप इकोनॉमी बन जाएगा चीन?
ब्रिटिश कंसल्टेंसी सेंटर फोर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च (CEBR) ने भविष्यवाणी की है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन अगले 6 सालों में ही अमेरिका को टेकओवर करके सबसे बड़ी सुपरपावर बन जाएगा. एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन की अर्थव्यवस्था निवेश, उच्च तकनीकी विकास और घरेलू खपत पर निर्भर करेगी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि साल 2025 तक चीन की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी जीडीपी में हर साल 5.7 फीसदी और 2030 तक 4.7 फीसदी की वार्षिक वृद्धि होनी चाहिए.
70 साल बाद कितनी होगी चीन की जीडीपी?
वर्तमान समय में दुनिया की कुल जीडीपी में चीन का 18 फीसदी हिस्सा है. चीन की अर्थव्यवस्था 4.2 फीसदी की वृद्धि दर के साथ 18 ट्रिलियन डॉलर है और साल 2030 में 43.8 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ यह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इसके अगले 45 सालों में यह आंकड़ा 57 ट्रलियन डॉलर हो जाएगा और उसके बाद अगले 25 साल में चीन की जीडीपी 101.86 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी.
भारत कितने समय में बनेगा सबसे बड़ी सुपरपावर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. पीडब्ल्यूसी ने भविष्यवाणी की है कि 2050 तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ देगा और दूसरी टॉप इखोनॉमी बन जाएगा. वर्तमान में भारत 3.4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
साल 2075 में यह आंकड़ा 52.5 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगा, जबकि अमेरिका 51.5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ तीसरे नंबर पर आ जाएगा. हालांकि, नंबर वन तक पहुंचने में भारत को कम से कम 100 साल का समय लगेगा क्योंकि जब चीन की इकोनॉमी 100 ट्रिलियन डॉलर होगी तब भारत 70 ट्रिलियन डॉलर पर होगा. इनसाइडर मंकी की रिपोर्ट का अनुमान है कि साल 2100 में चीन 101.86 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ नंबर वन पर होगा, जबकि भारत उस समय 101.86 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दूसरे नंबर पर होगा. दोनों के बीच का फासला इतना ज्यादा है कि भारत को इसे क्रॉस करने में कम से कम 100 साल लग जाएंगे.