UK World War 2 Bomb: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के एक इलाके में उस समय भगदड़ मच गई जब डीएक्टिवेट करने के दौरान वर्ल्ड वॉर 2 (World War 2) के समय का एक बम फट गया. ब्रिटिश वेबसाइट मेट्रो ने बताया कि बम को डीएक्टिवेट करने से पहले नोरफ्लॉक में ग्रेट यारमाउथ में आस-पास रहने वाले सैकड़ों लोगों को निकाला गया था.


नोरफ्लॉक पुलिस ने कहा कि विस्फोटक को डीएक्टिवेट करने के दौरान अचानक विस्फोट हुआ, जिससे आसपास हवा में धुआं और मलबा फैल गया. कांस्टेबुलरी सहायक मुख्य कांस्टेबल निक डेविसियन ने मेट्रो वेबसाइट को बताया कि विस्फोट प्रोसेस शुरू होने के कुछ ही समय बाद विस्फोट हो गया.


ब्रिज बनाने के दौरान मिला बम


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिज बनाने के दौरान तीन फीट लंबे बम का पता चला, जिसके कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने इलाके की टेपिंग कर ली थी. नोटिस के अनुसार 200-400 मीटर के घेरे के भीतर रहने वाले निवासियों को सलाह दे दी गई. सेना की एक्सप्लोसिव ऑर्डनेंस डिवाइस (EOD) टीम ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि अगर बम में विस्फोट होता है, तो यह दो मुख्य गैस पाइपलाइनों को नुकसान पहुंचा सकता है. 


गैस पाइपों का बारीकी से टेस्ट किया 


गैस डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क कैडेंट ने मंगलवार (7 फरवरी) को ट्वीट किया, "हमारी टीम ने आसपास के क्षेत्र में हमारे गैस पाइपों का बारीकी से टेस्ट किया है. इस बात का कोई संकेत नहीं है कि विस्फोट से हमारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा है- गैस सुरक्षित रूप से फ्लो हो रही है. पिछले साल दिसंबर में, बीबीसी की एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि दक्षिण-पश्चिम ग्रेट ब्रिटेन के वेल्स में संभावित रूप से वर्ल्ड वॉर 2 के हजारों बम हो सकते हैं, क्योंकि देश में 743 हवाई हमले हुए थे.


ये भी पढ़ें : Bajwa Vs Imran Khan: कैसे इमरान के सबसे करीबी बाजवा ही बन गए उनके दुश्मन?