World Weather Report: अमेरिका, जापान, कनाडा और सऊदी अरब.. दुनिया के किस देश में कितना है तापमान, जानें मौसम का हाल
World Weather News: इस वक्त अमेरिका का हाल ठंड की वजह से सबसे बुरा हाल है. यहां इस समय साइक्लोन बॉम चल रहा है. इसकी वजह से अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है.
World Weather: दुनिया के कई हिस्सों में बेहद ठंड पड़ रही है. कहीं शीतलहर तो कहीं बर्फ गिर रही है. अमेरिका, कनाडा और जापान ठंड से खासे प्रभावित देश हैं. कनाडा, जापान और अमेरिका के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से तापमान माइनस 30 या 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. नदियां जम चुकी हैं. बड़े लेवल पर सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई है, जिसे हटाया जा रहा है.
अमेरिका और कनाडा का हाल
अमेरिका का हाल ठंड की वजह से सबसे बुरा हाल है. यहां इस समय साइक्लोन बॉम चल रहा है. इसकी वजह से अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. न्यूयॉर्क में लगातार सड़कों से बर्फ हटाने की कोशिश की जा रही है. अमेरिका में 11 राज्यों में ठंड के कारण लोगों के मरने की जानकारी मिली है. क्रिसमस के मौके पर भी लोग घरों में ही बंद रहे. आज न्यूयॉर्क में बादल छाए रहेंगे. न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. अमेरिका के पड़ोसी देश कनाडा में भी आज बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बाकी के दिनों में औसत तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
जापान और सऊदी अरब के मौसम का हाल
जापान में ठंड से लोगों का बुरा हाल है. इस देश के कई हिस्सों में 229 सेमी तक बर्फबारी हो चुकी है. इससे करीब 18,000 हजार लोग बिजली और पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. जापान के यामागाटा प्रान्त के कई क्षेत्रों में 229 सेमी बर्फबारी हुई. आओमोरी में 193 सेमी, निगाटा में 170 सेमी, होक्काइडो में 154 सेमी और फुकुशिमा में 148 सेमी बर्फबारी हुई. जापान में मौसम अधिकारियों ने सार्वजनिक परिवहन और बिजली आउटेज पर संभावित प्रभावों के लिए सावधानी बरतने का आग्रह किया है. आज जापान के टोक्यो में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
सऊदी अरब में आज अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान भी बिलकुल साफ रहने की संभावना है. कल सऊदी अरब के रियाद में बारिश की भी संभावना जाहिर की गई है.
ये भी पढ़ें: Heeraben Modi Health: मां के बीमार होने की खबर मिलते ही अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी, अस्पताल जाकर की मुलाकात