World Weather Forecast: दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अभी कई देशों में कोरोना का भी खतरा मंडराता जा रहा है, इस बीच किसी भी देश का मौसम भी बहुत ही ज्यादा मायने रखता है. अगर हम दुनिया का सुपर पावर कहे जाने वाले देश अमेरिका की बात करें तो यहां लोगों को मौसम की जबरदस्त मार झेलनी पड़ रही है. यूएस की आर्थिक राजधानी कही जानी वाले न्यूयॉर्क में सोमवार को बाकी दिनों के मुकाबले में आज (26 दिसंबर) को मौसम के साफ रहने का अनुमान है. यहां का मिनिमम टेंपरेचर -4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वह ज्यादा ठंड हवाओं के चलने की वजह से तापमान -11 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. 


अभी फिलहाल पूरे अमेरिका में सर्दी लोगों के लिए एक बहुत बड़ी मुसीबत बन चुकी है. ठंड की वजह से 10 मिलियन से ज्यादा लोग शीतलहर की चपेट में है. यूएसए के पश्चिमी राज्य मोंटाना में शुक्रवार (23 दिसंबर) को पारा माइनस 45  डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है.


रूस के मौसम का हाल
रूस की राजधानी की मास्को के हालत नार्मल है. मॉस्को में बादल घिरे रहने की संभावना है. मैक्सिमम टेम्परेचर वह -3 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान -9 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है. हालांकि साल के अधिकतर समय रूस में मौसम ठंड ही रहती है. फिलहाल रूस का यूक्रेन से युद्ध चल रहा है.


चीन की राजधानी बीजिंग का हाल
अभी जिस देश का कोरोना से सबसे बुरा हाल है वो हो चीन. यहां एक दिन में 5000 से ज्यादा लोग मर रहे है और खबरों की मानें तो एक दिन में 3 करोड़ 37 लाख केस आने तक की खबर है. फिलहाल यहां के मौसम के बारे में बात करें तो देश की राजधानी बीजिंग में  बादल छाए रहने की संभावना है और देश के बाकी हिस्सों में हल्की धूप भी रहेगी. तापमान 3 डिग्री से -8 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं कल मंगलवार 27 दिसंबर को पूरी तरह ब्राइट रहेगा.


पड़ोसी मुल्क के मौसम का हाल
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आज सोमवार (26 दिसंबर) को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. उच्चतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस होगा, जबकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस होगा. दिसंबर में अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस के औसत उच्चतम तापमान के मुकाबले कम होगा. कल आसमान में बादल नहीं रहेंगे और उच्चतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस होगा.


ये भी पढ़ें:


Bus Falls From Bridge in Spain: क्रिसमस के दिन बड़ा हादसा, स्पेन में नदी में गिरी चलती बस, 6 की मौत