नई दिल्ली: रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है. यह महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है. इस महीने में प्रौढ़ मुसलमान 30 दिनों तक रोजा रखते हैं. इस महीने में मुसलमान अपने पवित्र स्थलों की ज़ियारत (देखने) को भी खास महत्व देते हैं और इसी कड़ी में दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर पॉल पोगबा पवित्र शहर मक्का पहुंचे हैं.
पॉल पोगबा रविवार को सउदी अरब के मक्का पहुंचे और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर और एक वीडियो पोस्ट किया.
मक्का शहर की एक तस्वीर शेयर करते हुए पोगबा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ''सबसे खूबसूरत चीज जिसे मैंने जिंगदी में अब तक देखा.'' इस तस्वीर में पोगबा पवित्र काबा के आगे खड़े नजर आ रहे हैं. काबा मुसलमानों के लिए सबसे पाक जगह है.
आपको बता दें कि हाल ही में पोगबा की टीम मैनचेस्टर युनाइटेड ने यूरोपा लीग का खिताब जीता है. पोगबा मैदान में अपनी खेल के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. पोगबा टीम में मिड फिल्डर की भूमिका निभाते हैं. जून में पोगबा अपनी राष्ट्रीय टीम फ्रांस की ओर से मैदान में धमाल मचाते नजर आएंगे.