Worlds Most Expensive Fruit: 10 लाख रुपये का एक गुच्छा, क्यों दुनिया का सबसे महंगा फल रूबी रोमन अंगूर इतना महंगा है, जान लीजिए
Ruby Roman Grapes: जापान के रूबी रोमन अंगूर ने अपनी कीमत की वजह से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इसको दुनिया का सबसे मंहगा फल का खिताब मिला है.
Ruby Roman Grapes : कहते हैं मौसम के हिसाब से फल खाना चाहिए, क्योकि फल स्वास्थ के लिए फायदेमंद होते हैं. हम अमूमन सेब, पपीता, अंगूर और अनार खरीदते हैं. सेब की कीमत करीब 100 से 150 रुपये किलों होती है. अंगूर की कीमत 60 से 100 रुपये किलों होती है. अनार भी 100 से 120 तक की कीमत में मिल जाता है. लेकिन क्या आप जानते है.एक ऐसा फल भी है. जिसके एक गुच्छे की कीमत 10 लाख रुपये है.
ये दुनिया का सबसे महंगा फल माना जाता है. जापान का रूबी रोमन अंगूर दुनिया का सबसे महंगे फलों में आता है. रंग लाल होने की वजह से इसे रूबी रोमन अंगूर कहा जाता है. वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में रूबी रोमन अंगूर को उस की कीमत के कारण जगह मिला है. इसको दुनिया का सबसे मंहगे फल के खिताब से नवाजा गया है. जापान में 2020 में रूबी रोमन अंगूर के एक गुच्छा नीलामी 12,000 डॉलर (करीब 9.76 लाख रुपये) में हुई थी.
रूबी रोमन अंगूर सुपरमार्केट में बेचा जाता है
खबरों के अनुसार, रूबी रोमन अंगूर के एक गुच्छे की कीमत 10 लाख रुपए है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक ह्योगो प्रान्त में अमागासाकी में एक सुपरमार्केट में यह रूबी रोमन अंगूर को बेचा गया था. इस फल को हमेशा से मंहगे फलों की लिस्ट में रखा गया है. रूबी रोमन अंगूर मंहगा होने की वजह से सिर्फ सुपरमार्केट में ही मिलता है. जापान ने अंगूर की इतनी ज्यादा कीमत को लेकर को चिंता जताई है.
जापान में सगे-संबंधियों को मंहगे फल गिफ्ट किए जाते हैं
जापान में अपने सगे-संबंधियों को प्रशंसा और गहरे संबंधों के लिए इस मंहगे फल को भेट करने की परंपरा है. इतने महंगे फल को कोई कैसे अपने संबंधियों को गिफ्ट कर सकते हैं. जापान की सुपरमार्केट में ऐसे फल को नहीं बेचा जाता है. जिस फल के आकार या उस में कोई दोष हो. गुणवत्ता मानकों पूरा करने के लिए जापान में फलों को सख्त निरीक्षण प्रकिया से गुजारना पड़ता है. वहां अंगूरों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. सबसे पहले सुपीरियर,स्पेशल सुपीरियर, और तीसरा प्रीमियम है. प्रीमियम की श्रेणी प्राप्त करने के लिए अंगूर को सही होना चाहिए. एक रिपोर्ट बताती है कि रूबी रोमन अंगूर के दो बैचों को साल 2021 में प्रीमियम ग्रेड में रखा गया था. जबकि साल 2019 और 2020 में कोई फल योग्य नही था.