दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने घटाया 9 किलो वजन, डाइट प्लान भी किया शेयर
Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने 9 किलो वजन घटाया है. उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी. इसी के साथ उन्होंने वजन कम करने के राज के बारे में भी बताया.
Elon Musk Lost Weight: टेस्ला कंपनी के मालिक और इस समय दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) को कौन नहीं जानता. टेस्ला सीईओ एलन मस्क सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातें वो दुनियाभर के लोगों के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पोस्ट के माध्यम से बताया कि उन्होंने 9 किलो वजन घटाया है. मस्क ने लोगों को इसके लिए डाइट प्लान (Diet Plan) भी बताया.
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय हस्तियों में से एक हैं. उनके ट्विटर पर 100 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और नियमित रूप से पोस्ट और ट्विटर थ्रेड्स के माध्यम से उनके साथ बातचीत करते हैं. हाल ही में मस्क ने बताया कि वजन कम करने के लिए उन्होंने कभी-कभी उपवास रखा.
एक ट्विटर पोस्ट में एलन मस्क ने खुलासा किया कि वह समय-समय पर उपवास (Elon Musk Fasting) कर रहे हैं, जिससे उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है. ट्विटर थ्रेड में उनके वजन के बारे में पूछे जाने पर स्पेसएक्स के संस्थापक ने बताया कि उन्होंने अपने वास्तविक वजन लगभग 9 किलो कम कर दिया है.
आप भी देखिए उनका ये ट्वीट-
On advice of a good friend, I’ve been fasting periodically & feel healthier
— Elon Musk (@elonmusk) August 28, 2022
खाने के शौकीन हैं मस्क!
जो लोग ये बात नहीं जानते हम उन्हें बता दें कि एलन मस्क भोजन के प्रति अपने प्यार के बारे में बहुत खुले हुए इंसान हैं. अलग-अलग इंटरव्यूज़ और टॉक शो में, उन्होंने भोजन पर जोर दिया और बिना वर्कआउट किए अपनी इच्छा के बारे में बात की.
Over 20 lbs down from my (unhealthy) peak weight
— Elon Musk (@elonmusk) August 28, 2022
एलन मस्क ने सुनी अपने पिता की बात!
वहीं हाल के दिनों में उनके पिता एरोल मस्क (Elon Musk Father) ने उनके खाने के पैटर्न की आलोचना की. एक टॉक शो में, सीनियर मस्क ने कहा, 'एलन बहुत मजबूती से बना है, लेकिन वह बुरी तरह खा रहा है.' अब ऐसा लगता है कि एलन मस्क ने अपने पिता की बात सुनी और कुछ वजन कम करने के लिए एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाई.
ये भी पढ़ें- Lottery News: थाईलैंड में बौद्ध भिक्षु ने जीती 4 करोड़ की लॉटरी, फिर जो किया उस पर यकीन नहीं होगा आपको
ये भी पढ़ें- Pakistan Flood: सिंधु नदी में आई बाढ़ से बनी 100 किलोमीटर चौड़ी झील, NASA की ये तस्वीर बता रही है भयावहता