दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं. और करीब एक चौथाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद स्पेन कोविड-19 से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां 23,521 लोगों की मौत के साथ कुल 229,422 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मौतों के मामले में इटली दूसरे नंबर पर है. इटली में अब तक 26,977 मौत हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 199,414 है. इसके बाद फ्रांस, जर्मनी, यूके, टर्की, ईरान, चीन, रूस, ब्राजील, कनाडा जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
- फ्रांस: केस- 165,911, मौतें- 23,660
- यूके: केस- 161,145, मौतें- 21,678
- जर्मनी: केस- 159,912, मौतें- 6,314
- टर्की: केस- 114,653, मौतें- 2,992
- रूस: केस- 93,558, मौतें- 867
- ईरान: केस- 92,584, मौतें- 5,877
- चीन: केस- 82,836, मौतें- 4,633
- ब्राजील: केस- 72,899, मौतें- 5,063
- कनाडा: केस- 50,026, मौतें- 2,859
- ब्राजील- केस- 47,334, मौतें- 7,331
टर्की, यूके, जर्मनी समेत सात देश ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. पांच देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन) ऐसे हैं, जहां 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 59 हजार पार पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में 206 तो मुंबई में कोरोना वायरस के 393 नए मामले सामने आए
पालघर मॉब लिंचिंग: कासा पुलिस स्टेशन के 35 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, हुआ तबादला