Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 104,222 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जबकि मरने वाले लोगों की संख्या में 6,086 का और इजाफा हो गया है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, 210 देशों में अब तक 28 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है. इनमें से 1.97 लाख लाख लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 798,331 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं. और करीब एक चौथाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. यहां अब तक 923,812 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 52,097 लोग मारे जा चुके हैं. हालांकि 110,400 ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 37,370 नए मरीज सामने आए हैं.

अमेरिका के बाद स्पेन कोविड-19 से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां 22,524 लोगों की मौत के साथ 219,764 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मौतों के मामले में इटली दूसरे नंबर पर है. इटली में अब तक 25,969 मौत हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 192,994 है. इसके बाद फ्रांस, जर्मनी, यूके, टर्की, ईरान, चीन, रूस, ब्राजील, बेल्जियम जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

  • फ्रांस: केस- 159,828, मौतें- 22,245

  • जर्मनी: केस- 154,999, मौतें- 5,760

  • यूके: केस- 143,464, मौतें- 19,506

  • टर्की: केस- 104,912, मौतें- 2,600

  • ईरान: केस- 88,194, मौतें- 5,574

  • चीन: केस- 82,804, मौतें- 4,632

  • रूस: केस- 68,622, मौतें- 615

  • ब्राजील: केस- 52,995, मौतें- 3,670

  • बेल्जियम: केस- 44,293, मौतें- 6,679


टर्की, यूके, जर्मनी समेत सात देश ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. चार देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस) ऐसे हैं, जहां 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 50 हजार पार पहुंच गया है. ब्रिटेन में 19,506 मौतें हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-

विशेष सीरीज़: अपनी ही जनता के जासूस लाइलाज चीन से दुनिया को बचाने के लिये क्या है ‘भारत मंत्र’

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6,817 तक पहुंचा, एक दिन में आए 394 मामले, मुंबई बेहाल