Coronavirus: दुनियाभर के 210 देशों में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या 2 लाख 25 हजार पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 81,319 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 6,538 का और इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 32 लाख 17 हजार 825 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 2 लाख 28 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 999,736 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं. और करीब एक चौथाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद स्पेन कोविड-19 से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां 24,275 लोगों की मौत के साथ कुल 236,899 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मौतों के मामले में इटली दूसरे नंबर पर है. इटली में अब तक 27,682 मौत हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 203,591 है. इसके बाद फ्रांस, जर्मनी, यूके, टर्की, ईरान, चीन, रूस, ब्राजील, कनाडा जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
- फ्रांस: केस- 166,420, मौतें- 24,087
- यूके: केस- 165,221, मौतें- 26,097
- जर्मनी: केस- 161,539, मौतें- 6,467
- टर्की: केस- 117,589, मौतें- 3,081
- रूस: केस- 99,399, मौतें- 972
- ईरान: केस- 93,657, मौतें- 5,957
- चीन: केस- 82,858, मौतें- 4,633
- ब्राजील: केस- 79,361, मौतें- 5,511
- कनाडा: केस- 51,597, मौतें- 2,996
- बेल्जियम- केस- 47,859, मौतें- 7,501
टर्की, यूके, जर्मनी समेत सात देश ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. पांच देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन) ऐसे हैं, जहां 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 61 हजार पार पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन: जगह-जगह फंसे लोगों की आवाजाही के लिए MHA की तरफ से जारी गाइडलाइन 4 मई से होगा प्रभावी
COVID-19 और सीएम पद की कुर्सी पर मंडरा रहे संकट के बादल के बीच उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से की बात