दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं. और करीब एक चौथाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद स्पेन कोविड-19 से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां 25,428 लोगों की मौत के साथ कुल 248,301 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मौतों के मामले में इटली दूसरे और यूके तीसरे नंबर पर है. इटली में अब तक 29,079 मौत हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 211,938 है. इसके बाद यूके, फ्रांस, जर्मनी, टर्की, ईरान, चीन, रूस, ब्राजील, कनाडा जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
- यूके: केस- 190,584, मौतें- 28,734
- फ्रांस: केस- 169,462, मौतें- 25,201
- जर्मनी: केस- 166,152, मौतें- 6,993
- रूस: केस- 145,268, मौतें- 1,356
- टर्की: केस- 127,659, मौतें- 3,461
- ब्राजील: केस- 107,844, मौतें- 7,328
- ईरान: केस- 98,647, मौतें- 6,277
- चीन: केस- 82,880, मौतें- 4,633
- कनाडा: केस- 60,772, मौतें- 3,854
- बेल्जियम: केस- 50,267, मौतें- 7,924
जर्मनी, रूस, ब्राजील समेत नौ देश ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. पांच देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन) ऐसे हैं, जहां 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 70 हजार करीब पहुंच गया है. चीन टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है.
अमेरिका से लेकर यूरोप और एशिया के देश कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में ढील दे रहे हैं जिससे अरबों लोग हफ्तों के बाद घरों से निकल रहे हैं. हालांकि, इस वैश्विक महामारी से अब भी कई देश बुरी तरह से प्रभावित हैं और लगातार संक्रमितों और इससे मरने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है.