कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटों में दुनियाभर में 90 हजार नए मामले सामने आए, तीन हजार की हुई मौत
दुनियाभर में 23 लाख से ज्यादा लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. 28 लाख लोगों का अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
![कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटों में दुनियाभर में 90 हजार नए मामले सामने आए, तीन हजार की हुई मौत Worldwide Coronavirus Update 56 Lakh Cases and Death Toll Rises to 3 lakh 47 thousands कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटों में दुनियाभर में 90 हजार नए मामले सामने आए, तीन हजार की हुई मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/23122213/COVID-19-Coronavirus-testing-of-a-foreign-worker.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus: कोरोना वायरस दुनियाभर में अपने पैर पसार चुका है. दुनिया के 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 90,128 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 3,096 का इजाफा हो गया. जबकि इससे एक दिन पहले 2,826 लोगों की मौत हुई थी. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 55 से ज्यादा लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3 लाख 47 हजार 613 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 23 लाख 61 हजार 092 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 74 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 41 लाख है.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं और करीब एक तिहाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद यूके में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यहां 36,914 लोगों की मौतों के साथ कुल 261,184 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि यूके में मरीजों की संख्या रूस, स्पेन और ब्राजील से कम है. इसके बाद इटली, फ्रांस, जर्मनी, टर्की, ईरान, भारत जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
- अमेरिका: केस- 1,706,226, मौतें- 99,805
- ब्राजील: केस- 376,669, मौतें- 23,522
- रूस: केस- 353,427, मौतें- 3,633
- स्पेन: केस- 282,480, मौतें- 26,837
- यूके: केस- 261,184, मौतें- 36,914
- इटली: केस- 230,158, मौतें- 32,877
- फ्रांस: केस- 182,942, मौतें- 28,432
- जर्मनी: केस- 180,789, मौतें- 8,428
- टर्की: केस- 157,814, मौतें- 4,369
- ईरान: केस- 137,724, मौतें- 7,451
12 देशों में एक लाख से ज्यादा केस
रूस, ब्राजील, स्पेन, यूके, इटली में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा छह देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. अमेरिका समेत इन 12 देशों में कुल 41 लाख केस हैं. अमेरिका के अलावा रूस और ब्राजील में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पांच देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन) ऐसे हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 99 हजार पार कर गया है. चीन टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है. वहीं भारत टॉप-10 देशों में शामिल हो गया है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: जापान ने आपातकाल किया समाप्त, प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने की घोषणा
चीन ने शुरू की भारत से अपने नागरिकों को निकालने की कवायद, विशेष उड़ानों की कर रहा है व्यवस्था
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)