Coronavirus: कोरोना वायरस दुनियाभर के 213 देशों में अपने पैर पसार चुका है. पिछले 24 घंटे में एक लाख 16 हजार नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 4,612 का इजाफा हो गया. जबकि इससे एक दिन पहले 5,186 लोगों की मौत हुई थी. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक करीब 59 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3 लाख 61 हजार 549 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 25 लाख 77 हजार लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 74 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 43 लाख है.

दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में बरपाया है. दुनियाभर के करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं और करीब एक तिहाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद यूके में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. जबकि यूके में मरीजों की संख्या रूस, स्पेन और ब्राजील से कम है. इसके बाद इटली, फ्रांस, जर्मनी, टर्की, ईरान, भारत जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

  • अमेरिका: केस- 1,768,461, मौतें- 103,330

  • ब्राजील: केस- 438,812, मौतें- 26,764

  • रूस: केस- 379,051, मौतें- 4,142

  • स्पेन: केस- 284,986, मौतें- 27,119

  • यूके: केस- 269,127, मौतें- 37,837

  • इटली: केस- 231,732, मौतें- 33,142

  • फ्रांस: केस- 186,238, मौतें- 28,662

  • जर्मनी: केस- 182,452, मौतें- 8,570

  • भारत: केस- 165,386, मौतें- 4,711

  • टर्की: केस- 160,979, मौतें- 4,461


12 देशों में एक लाख से ज्यादा केस
रूस, ब्राजील, स्पेन, यूके, इटली में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा छह देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. अमेरिका समेत इन 12 देशों में कुल 42 लाख केस हैं. अमेरिका के अलावा रूस और ब्राजील में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. छह देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन, ब्राजील) ऐसे हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 1 लाख पार जा चुका है. चीन टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है. वहीं भारत टॉप-10 देशों में शामिल हो गया है.

ये भी पढ़ें-

विशेष: कौन है चीन का अनदेखा जासूस? कैसे चालाक चीन फ़ोन के ज़रिये हमें इस्तेमाल कर रहा है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले- चीन विवाद को लेकर 'अच्छे मूड' में नहीं हैं पीएम मोदी