Coronavirus: दुनियाभर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या का बढ़ना लगातार जारी है. दुनिया के 212 देशों में पिछले 24 घंटे में 96,927 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 5,533 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 40 लाख 10 हजार 571 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 लाख 75 हजार 959 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 13 लाख 82 हजार 333 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 73 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ दस देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या करीब 29 लाख है.


दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं. और करीब एक चौथाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद स्पेन कोविड-19 से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां 26,299 लोगों की मौत के साथ कुल 260,117 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मौतों के मामले में यूके दूसरे और इटली तीसरे नंबर पर है. इटली में अब तक 30,201 मौतें हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 217,185 है. इसके बाद रूस, फ्रांस, जर्मनी, टर्की, ईरान, चीन, ब्राजील, कनाडा जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.




  • अमेरिका: केस- 1,321,666, मौतें- 78,599

  • स्पेन: केस- 260,117, मौतें- 26,299

  • इटली: केस- 217,185, मौतें- 30,201

  • यूके: केस- 211,364, मौतें- 31,241

  • रूस: केस- 187,859, मौतें- 1,723

  • फ्रांस: केस- 176,079, मौतें- 26,230

  • जर्मनी: केस- 170,588, मौतें- 7,510

  • ब्राजील: केस- 145,892, मौतें- 9,992

  • टर्की: केस- 135,569, मौतें- 3,689

  • ईरान: केस- 104,691, मौतें- 6,541

  • चीन: केस- 82,886, मौतें- 4,633


10 देशों में एक लाख से ज्यादा केस
जर्मनी, रूस, ब्राजील समेत दस देश ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. इन दस देशों में कुल 29 लाख 31 हजार केस हैं. अमेरिका के अलावा रूस और ब्राजील में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पांच देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन) ऐसे हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 79 हजार करीब पहुंच गया है. चीन टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है.


ये भी पढ़ें-


Xiaomi चीन के बाद पूरी दुनिया में लॉन्च करेगी MIUI 12, इस वर्जन में होंगे ये दमदार फीचर्स
मालदीव में फंसे भारतीयों को लेकर नौसेना का युद्धपोत रवाना