Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना से तबाही जारी है. दुनिया के 212 देशों में पिछले 24 घंटे में 94,261 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 6,784 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 38 लाख 18 हजार 779 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 लाख 64 हजार की मौत भी हो चुकी है. वहीं 12 लाख 98 हजार लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं.


दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें


दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं. और करीब एक चौथाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद स्पेन कोविड-19 से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां 25,857 लोगों की मौत के साथ कुल 253,682 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मौतों के मामले में यूके दूसरे और इटली तीसरे नंबर पर है. इटली में अब तक 29,684 मौतें हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 214,457 है. इसके बाद यूके, फ्रांस, जर्मनी, टर्की, ईरान, चीन, रूस, ब्राजील, कनाडा जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.




  • अमेरिका: केस- 1,262,875, मौतें- 74,794

  • स्पेन: केस- 253,682, मौतें- 25,857

  • इटली: केस- 214,457, मौतें- 29,684

  • यूके: केस- 201,101, मौतें- 30,076

  • फ्रांस: केस- 174,191, मौतें- 25,809

  • जर्मनी: केस- 168,162, मौतें- 7,275

  • रूस: केस- 165,929, मौतें- 1,537

  • टर्की: केस- 131,744, मौतें- 3,584

  • ब्राजील: केस- 126,148, मौतें- 8,566

  • ईरान: केस- 101,650, मौतें- 6,418

  • चीन: केस- 82,883, मौतें- 4,633


10 देशों में एक लाख से ज्यादा केस
जर्मनी, रूस, ब्राजील समेत नौ देश ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. इस लिस्ट में अब ईरान भी शामिल हो गया है. ईरान में 1,680 नए केस आते ही कुल मरीजों की संख्या एक लाख पार हो गई है. इसके अलावा पांच देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन) ऐसे हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 75 हजार करीब पहुंच गया है. चीन टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है.


ये भी पढ़ें-


ब्रिटेन: जिस वैज्ञानिक ने दी लॉकडाउन की सलाह उसी ने गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए तोड़ा नियम, देना पड़ा इस्तीफा
इटली के वैज्ञानिकों ने किया वैक्सीन बनाने का दावा, मानव शरीर में ही कोरोना वायरस को करेगा बेअसर