Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अब भी तेजी से बढ़ रही है. 212 देशों में पिछले 24 घंटे में 79,875 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 3,510 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अबतक करीब 42 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 लाख 83 हजार 734 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 14 लाख 90 हजार 444 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 73 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ दस देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या करीब 30 लाख है.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं. और करीब एक तिहाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद यूके में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. जहां 31,855 लोगों की मौतों के साथ कुल 219,183 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि यूके में मरीजों की संख्या स्पेन से कम है. इसके बाद इटली, रूस, फ्रांस, जर्मनी, टर्की जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
- अमेरिका: केस- 1,367,638, मौतें- 80,037
- स्पेन: केस- 264,663, मौतें- 26,621
- यूके: केस- 219,183, मौतें- 31,855
- इटली: केस- 219,070, मौतें- 30,560
- रूस: केस- 209,688, मौतें- 1,915
- फ्रांस: केस- 176,970, मौतें- 26,380
- जर्मनी: केस- 171,879, मौतें- 7,569
- ब्राजील: केस- 162,699, मौतें- 11,123
- टर्की: केस- 138,657, मौतें- 3,786
- ईरान: केस- 107,603, मौतें- 6,640
- चीन: केस- 82,901, मौतें- 4,633
10 देशों में एक लाख से ज्यादा केस
अमेरिका, स्पेन, इटली, यूके और रूस में कोरोना केस की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा पांच देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. इन दस देशों में कुल 30 लाख 38 हजार केस हैं. अमेरिका के अलावा रूस और ब्राजील में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पांच देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन) ऐसे हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 80 हजार पार कर गया है. चीन टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है.
ये भी पढ़ें-
चीन में कल से दोबारा खुल रहा शंघाई डिजनी लैंड, एलान के बाद मिनटों में बुक हुए सभी टिकट
अमेरिका में भारत के राजदूत बोले- कोरोना की तीन वैक्सीन पर मिलकर काम कर रहे हैं दोनों देश