Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर कहीं से कहीं कम होता नहीं दिख रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 212 देशों में पिछले 24 घंटे में 85,272 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 5,319 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 43 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 लाख 92 हजार 450 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 15 लाख 97 हजार 860 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 73 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ दस देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या करीब 31 लाख है.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं और एक तिहाई से ज्यादा मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद यूके में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. जहां 32,692 लोगों की मौतों के साथ कुल 226,463 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि यूके में मरीजों की संख्या स्पेन और रूस से कम है. इसके बाद इटली, फ्रांस, जर्मनी, टर्की, ईरान, चीन, ब्राजील, कनाडा जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
- अमेरिका: केस- 1,408,574, मौतें- 83,424
- स्पेन: केस- 269,520, मौतें- 26,920
- रूस: केस- 232,243, मौतें- 2,116
- यूके: केस- 226,463, मौतें- 32,692
- इटली: केस- 221,216, मौतें- 30,911
- फ्रांस: केस- 178,225, मौतें- 26,991
- ब्राजील: केस- 177,602, मौतें- 12,404
- जर्मनी: केस- 173,171, मौतें- 7,738
- टर्की: केस- 141,475, मौतें- 3,894
- ईरान: केस- 110,767, मौतें- 6,733
- चीन: केस- 82,919, मौतें- 4,633
10 देशों में एक लाख से ज्यादा केस
स्पेन, इटली, यूके, रूस में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा छह देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. अमेरिका समेत इन दस देशों में कुल 31 लाख 39 हजार केस हैं. अमेरिका के अलावा रूस और ब्राजील में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पांच देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन) ऐसे हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 81 हजार पार कर गया है. चीन टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है.
WHO का दावा- कोरोना की वैक्सीन जल्द मिलेगी, 8 टीमें इसे बनाने के बेहद करीब पहुंची