दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं और करीब एक तिहाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद यूके में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. जहां 33,998 लोगों की मौतों के साथ कुल 236,711 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि यूके में मरीजों की संख्या स्पेन और रूस से कम है. इसके बाद इटली, फ्रांस, जर्मनी, टर्की, ईरान, चीन, ब्राजील, कनाडा जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
- अमेरिका: केस- 1,484,004, मौतें- 88,485
- स्पेन: केस- 274,367, मौतें- 27,459
- रूस: केस- 262,843, मौतें- 2,418
- यूके: केस- 236,711, मौतें- 33,998
- इटली: केस- 223,885, मौतें- 31,610
- ब्राजील: केस- 218,223, मौतें- 14,817
- फ्रांस: केस- 179,506, मौतें- 27,529
- जर्मनी: केस- 175,699, मौतें- 8,001
- टर्की: केस- 146,457, मौतें- 4,055
- ईरान: केस- 116,635, मौतें- 6,902
- पेरू: केस- 84,495, मौतें- 2,392
10 देशों में एक लाख से ज्यादा केस
स्पेन, रूस, इटली, यूके, ब्राजील में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा चार देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. अमेरिका समेत इन दस देशों में कुल 33 लाख 18 हजार केस हैं. अमेरिका के अलावा रूस और ब्राजील में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पांच देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन) ऐसे हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 81 हजार पार कर गया है. चीन टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है.
ये भी पढ़ें-
दुनिया की सबसे बड़ी टक्कर अपने आखिरी कगार पर, क्या टूट जाएंगे अमेरिका-चीन के सारे रिश्ते?
Explained : कैसे बनी थी दुनिया की पहली वैक्सीन?