(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corona Updates: दुनियाभर में अबतक 48 लाख लोग संक्रमित, तीन लाख से ज्यादा की मौत
दुनियाभर में 18.5 लाख से ज्यादा लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है.
Coronavirus: जानलेवा कोरोना वायरस दुनियाभर में तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 82,247 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 3,617 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 48 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3 लाख 16 हजार लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 18 लाख 56 हजार 188 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 71 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ दस देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या करीब 34 लाख है.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं और करीब एक तिहाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद यूके में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. जहां 34,636 लोगों की मौतों के साथ कुल 243,695 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि यूके में मरीजों की संख्या रूस और स्पेन से कम है. इसके बाद ब्राजील, इटली, फ्रांस, जर्मनी, टर्की, ईरान, भारत, कनाडा जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
- अमेरिका: केस- 1,527,654, मौतें- 90,978
- रूस: केस- 281,752, मौतें- 2,631
- स्पेन: केस- 277,719, मौतें- 27,650
- यूके: केस- 243,695, मौतें- 34,636
- ब्राजील: केस- 241,080, मौतें- 16,118
- इटली: केस- 225,435, मौतें- 31,908
- फ्रांस: केस- 179,569, मौतें- 28,108
- जर्मनी: केस- 176,651, मौतें- 8,049
- टर्की: केस- 149,435, मौतें- 4,140
- ईरान: केस- 120,198, मौतें- 6,988
10 देशों में एक लाख से ज्यादा केस स्पेन, इटली, यूके, रूस, ब्राजील में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा चार देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. अमेरिका समेत इन दस देशों में कुल 34 लाख 23 हजार केस हैं. अमेरिका के अलावा रूस और ब्राजील में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पांच देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन) ऐसे हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 90 हजार पार कर गया है. कोरोना संक्रमण भारत में चीन से ज्यादा फैल चुका है.
ये भी पढ़ें-
अमेजन के जंगलों से दुनिया में नई बीमारी फैलने का खतरा, जानिए कैसे