Coronavirus: चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब दुनियाभर के 212 देशों में फैल चुका है. इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2 लाख 44 हजार पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 82,398 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 5,162 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 34 लाख 80 हजार 492 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 11 लाख 08 हजार लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं. और करीब एक चौथाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद स्पेन कोविड-19 से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां 25,100 लोगों की मौत के साथ कुल 245,567 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मौतों के मामले में इटली दूसरे और यूके तीसरे नंबर पर है. इटली में अब तक 28,710 मौत हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 209,328 है. इसके बाद यूके, फ्रांस, जर्मनी, टर्की, ईरान, चीन, रूस, ब्राजील, कनाडा जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
- यूके: केस- 182,260, मौतें- 28,131
- फ्रांस: केस- 168,396, मौतें- 24,760
- जर्मनी: केस- 164,967, मौतें- 6,812
- टर्की: केस- 124,375, मौतें- 3,336
- रूस: केस- 124,054, मौतें- 1,222
- ब्राजील: केस- 96,559, मौतें- 6,750
- ईरान: केस- 96,448, मौतें- 6,156
- चीन: केस- 82,875, मौतें- 4,633
- कनाडा: केस- 56,714, मौतें- 3,566
- बेल्जियम: केस- 49,517, मौतें- 7,765
टर्की, यूके, जर्मनी, रूस समेत आठ देश ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. पांच देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन) ऐसे हैं, जहां 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 67 हजार पार पहुंच गया है. चीन टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है.
ये भी पढ़ें-
चीन में कोरोना वायरस पर लग रही लगाम, पिछले 24 घंटों में मिला सिर्फ एक पॉजिटिव केस
केन्या: भूख से रोते बच्चों को मां ने बहलाने के लिए पत्थरों को उबाला, इंतजार कर सो गए बच्चे