पेरिस: कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 61 हज़ार के पार चली गई है. अब तक दुनिया भर में जानलेवा कोरोना वायरस के कारण 11 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में चीन में पहली बार सामने आई इस बीमारी ने अब महामारी का रूप ले लिया है. जानलेवा कोरोना वायरस अब तक 190 से अधिक देशों में पैर पसार चुका है. वहीं अब तक कोरोना वायरस के 2 लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं.


अमेरिका में बुरा हाल, इटली-स्पेन भी बेहाल


कोरोना वायरस के भीषण चपेट में आने वाले इटली में अब तक 14,681 मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमितों की संख्या 1,19,827 पहुंच गई है. इटली में अब तक 19,758 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं स्पेन में कोविड-19 से 11,744 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के 1,24,736 मामले दर्ज किए गए हैं.


चीन में कोराना वायरस से अब तक 3,326 मौतें और 81,639 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 76,755 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. फ्रांस में इस वायरस से अब तक 6,507 मौतें हुई हैं और 83,165 मामले सामने आए हैं. वहीं अमेरिका में अब तक इस वायरस के कारण 7,457 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं यहां संक्रिमितों की संख्या 2,79,500 हो गई है. अमेरिका में अब तक 12 हज़ार से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं.


जानिए कहां कैसा हाल


पूरे यूरोप में कुल 6,03,778 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 43,146 मौतें हुई हैं. अमेरिका और कनाडा को मिलाकर 7,325 मौतों के साथ 2,90,219 मामले दर्ज किए गए हैं. एशिया में 1,15,730 मामले और 4,123 मौतें हुई हैं. पश्चिमी एशिया में 70,731 मामले और 3,852 मौतें हुई हैं. वहीं, लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र में 27,713 मामले दर्ज किए गए हैं. यहां 885 मौतें हुई हैं. अफ्रीका में 332 मौतों के साथ 7,744 मामले दर्ज किए गए हैं.


इसके अलावा कोरोना वायरस के कारण ब्रिटेन और ईरान में भी हालात बेकाबू हैं. जहां ब्रिटेन में अब तक 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस जानलेवा वायरस के कारण 41 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा ईरान में भी 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ईरान में संक्रमितों की संख्या 55 हजार के पार चली गई है.


यहां पढ़ें


कराची एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल ने की एयर इंडिया की तारीफ़, कहा - हमें आप पर गर्व है


अमेरिका में Coronavirus की मार, मार्च के महीने में 7 लाख लोग हुए बेरोजगार