List Of Stampede Cases: दुनियाभर से कई बार ऐसी तस्वीर सामने आई हैं, जब जश्न का माहौल मातम में तब्दील होने में समय नहीं लगा. कई बार लोगों की खुशी को चीख-पुकार में बदलते देखा गया. कई यात्राओं, खेल के मैदानों, जश्न के माहौल के बीच अचानक एक भगदड़ ने सबकुछ तबाह करने का काम किया है. बीते दिन शानिवार को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल (Seoul) में भी ऐसा ही हादसा देखने को मिला. हैलोवीन पार्टी के दौरान मची भगदड़ में 151 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 270 के लापता होने की कम्प्लेंट दर्ज कराई गई है.


देश के इतिहास में कई ऐसी तारीख और साल हैं जब भगदड़ में फंसकर लोगों की जान गई. जुलाई 1990 कई हज यात्रियों और उनके परिवार के लिए मातम का दिन बन गया था. मुस्लिमों के पवित्र शहर मक्का के पास सऊदी अरब की अल-मुईसेम सुरंग के अंदर हज यात्रा के आखिर में, ईद अल-अधा के दौरान 1426 तीर्थयात्रियों की भगदड़ मचने के बाद मौत हो गई थी. पहले सब खुश थे. अचानक हुई इस भगदड़ ने सब तहस-नहस कर दिया. 


दुनिया में भगदड़ से कब-कब मारे गए लोग 



  • अप्रैल 1989: ब्रिटेन में लिवरपूल और नॉटिंघम फॉरेस्ट के बीच इंग्लिश एफए कप सेमीफाइनल मैच में भगदड़ मचने के बाद करीब 96 लोगों की मौत और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. 

  • जुलाई 1990: मुस्लिमों के पवित्र शहर मक्का के पास सऊदी अरब की अल-मुईसेम सुरंग के अंदर हज यात्रा के आखिर में, ईद अल-अधा के दौरान 1,426 तीर्थयात्रियों की भगदड़ मचने के बाद मौत हो गई थी. 

  • मई 1994: सऊदी अरब में जमारत ब्रिज के पास हज के दौरान मची भगदड़ में 270 लोगों की मौत हो गई, जहां तीर्थयात्री शैतान के प्रतीक चट्टानों के ढेर पर पत्थर फेंकते हैं.

  • अप्रैल 1998: सऊदी अरब में हज के दौरान 119 मुस्लिम तीर्थयात्रियों की भगदड़ मचने के बाद मौत हो गई थी.

  • मई 2001: अफ्रीका के घाना में, फुटबॉल स्टेडियम में हुई भगदड़ में करीब 126 लोग मारे गए थे. यहां पुलिस ने मैच के दौरान दंगा करने वाले लोगों को आंसू गैस के गोले दागे थे, जिसके बाद यह हादसा हुआ.

  • फरवरी 2004: सऊदी अरब में जमारात ब्रिज के पास हज के दौरान पत्थरबाजी के दौरान मची भगदड़ में 251 मुस्लिम तीर्थयात्रियों की मौत हो गई.

  • जनवरी 2005: भारत के महाराष्ट्र में एक दूरस्थ इलाके में स्थित मंदिर के पास भगदड़ मचने के बाद 265 हिंदू तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी.

  • अगस्त 2005: इराक में आत्मघाती हमलावर की अफवाह के बाद मची भगदड़ में 1,005 लोगों की मौत हो गई थी. यह हादसा टाइग्रिस नदी के पुल पर हुआ था.

  • जनवरी 2006: जमरात पुल के पूर्वी प्रवेश द्वार पर 362 मुस्लिम तीर्थयात्रियों की भगदड़ में मौत हो गई था. हादसा तब हुआ जब तीर्थयात्री के बीच धक्का-मुक्की शुरू हुई.

  • अगस्त 2008: भारत के हिमाचल प्रदेश में स्थित नैना देवी मंदिर में भूस्खलन की अफवाह के बाद तीर्थयात्रियों ने भगदड़ मच गई। हादसे में करीब 145 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए.

  • सितंबर 2008: भारत के ऐतिहासिक शहर जोधपुर के पास चामुंडा मंदिर में भगदड़ में 147 लोग मारे गए थे.

  • जुलाई 2010: जर्मनी के डुइसबर्ग में लव परेड टेक्नो म्यूजिक फेस्टिवल में एक सुरंग से धक्का देने पर मची भगदड़ में 19 लोगों की मौत हो गई और 342 घायल हो गए.

  • नवंबर 2010: कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में एक पुल पर भगदड़ मचने से कम से कम 350 लोग मारे गए, हजारों लोग जल उत्सव के आखिरी दिन मारे गए.

  • जनवरी 2013: दक्षिणी ब्राजील के सांता मारिया में एक नाइट क्लब में आग लगने से 230 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान भगदड़ के कारण भी कुछ लोगों की मौत होने की बात सामने आई थी.

  • अक्टूबर 2013: मध्य प्रदेश में एक मंदिर की ओर जाने वाले पुल को पार करने दौरान श्रद्धालु के बीच भगदड़ मच गई. हादसे में 115 लोगों की मौत हो गई थी.

  • सितंबर 2015: सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान भगदड़ मचने के बाद 717 मुस्लिम तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 863 घायल हो गए.

  • अप्रैल 2021: इजराइल में एक भीड़भाड़ वाले धार्मिक उत्सव में कम से कम 44 लोगों की कुचलकर मौत हो गई थी.

  • नवंबर 2021: टेक्सास के ह्यूस्टन में रैपर ट्रैविस स्कॉट के एस्ट्रोवर्ल्ड संगीत समारोह की शुरुआत में धक्का-मुक्की के बाद 09 लोगों की मौत हो गई थी.

  • जनवरी 2022: कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर में नए साल के दौरान हुई भगदड़ में करीब 12 हिंदू तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए थे.

  • जनवरी 2022: लाइबेरिया की राजधानी मोनरोविया के बाहरी इलाके में एक चर्च में भगदड़ मचने से 29 लोगों की मौत हो गई.

  • मई 2022: नाइजीरिया के एक चर्च में भगदड़ के दौरान कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई।.चर्च में भोजन प्राप्त करने वाले लोगों में अचानक भगदड़ मच गई थी.

  • अक्टूबर 2022: इंडोनेशिया के एक फुटबॉल स्टेडियम में मची भगदड़ में कम से कम 125 लोग मारे गए थे और 320 से अधिक घायल हो गए. 


ये भी पढ़ें: 


साउथ कोरिया में मौत का तांडव, 19 विदेशियों समेत 150 से ज्यादा ने गंवाई जान, 350 लापता- हैलोवीन पार्टी की बड़ी बातें