Sexual Assault: चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के एक पूर्व शीर्ष पदाधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली टेनिस खिलाड़ी Peng Shuai के गायब होने के बाद से यह मुद्दा तूल पकडता जा रहा है. अब शुआई के समर्थन में महिला टेनिस संघ (WTA)के अध्यक्ष Steve Simon ने चीन से सभी तरह के व्यवसायिक रिश्ते खत्म करने व टूर्नामेंट की मेजबानी वापस लेने की चेतावनी दी है. महिला टेनिस संघ की इस बात का समर्थन करते हुए दुनिया के शीर्ष पुरुष टेनिस खिलाड़ी Novak Djokovic ने लापता खिलाड़ी पेंग शुआई की जानकारी नहीं मिलने पर डब्ल्यूटीए की चीन से टूर्नामेंटों की मेजबानी को वापस लेने की धमकी का ‘शत प्रतिशत’ समर्थन किया है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि टेनिस जगत पिछले कुछ दिनों से चीन की लापता खिलाड़ी पेंग के ठिकाने और कुशलक्षेम के बारे में जानकारी मांग रहा है. पेंग ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सबसे शक्तिशाली पोलितब्यूरो स्टैंडिंग कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष और सदस्य झांग गाओली पर उनके यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.डब्ल्यूटीए ने शुक्रवार को कहा कि अगर यह साबित नहीं हो जाता कि पेंग सुरक्षित हैं तो चीन से टूर्नामेंटों की मेजबानी वापस ली जा सकती है. डब्ल्यूटीए अध्यक्ष स्टीव सिमोन ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘‘हम इस मामले में समझौता नहीं कर सकते, या तो यह सही है या गलत है.’’
वहीं, जोकोविच ने यहां एटीपी फाइनल्स में ब्रिटेन के कैमरन नॉरी को शिकस्त देने के बाद कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह काफी डरावना है. मेरा मतलब है, एक व्यक्ति है जोकि लापता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘चीन एक बहुत बड़ा देश है. यह विशेष रूप से डब्ल्यूटीए के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है. वहां उनके कई टूर्नामेंट होते हैं. मेरा मतलब है, हमारे लिए यह आवश्यक है कि हम जो भी कार्रवाई कर सकते है उसे करें.’’ उन्होंने कहा,‘‘मैंने अभी सुना है कि जब तक इस मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता, डब्ल्यूटीए चीन के सभी टूर्नामेंटों से हटने को तैयार है, मैं इसका शत प्रतिशत समर्थन करता हूं.”
गौरतलब है कि इससे पहले भी सरकार का विरोध करने पर चीन में कई नामी-गिरामी लोग लापता हो चुके हैं, जानने के लिए पढ़ें यह खबर...
Communist Party Of China: आखिर क्या है चीन में जाने-माने लोगों के लापता हो जाने की वजह?
Joe Biden और Xi Jinping की virtual meeting शुरू, LAC विवाद और Taiwan पर इसका क्या होगा असर