CPC National Congress Meeting: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की पंच वर्षीय बैठक होने जा रही है. इस बैठक में ये तय होगा कि चीन के मौजूदा राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) तीसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर अपना कार्यकाल संभालेंगे या फिर इस बात पर मुहर लगेगी की वह ताउम्र चीन के राष्ट्रपति बने रहेंगे. इसके अलावा इस बैठक में कई और बड़े फैसले लिए जाएंगे. चीन की सियासत में पांच साल में होने वाली इस बैठक का अपना अलग एक महत्व है.
हर पांच साल में होने वाली इस बैठक की शुरुआत 16 अक्टूबर को होगी और ये बैठक कुल 7 दिनों यानी 22 अक्टूबर तक चलेगी. चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी की यह बैठक 1921 से हर 5 साल के अंतराल पर चीन की राजधानी बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ पीपल में होगी.
इस बैठक में क्या होगा?
चीन के राष्ट्रपति के तौर पर शी जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल पर मुहर लगेगी. बैठक के अंत में चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी की नई सेंट्रल कमेटी, पोलित ब्यूरो, पोलित ब्यूरो स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों के नाम उजागर होंगे. यानि चीन का पूरा नेतृत्व सामने आएगा. चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी की सेंट्रल कमेटी में करीब 2300 प्रतिनिधि हैं. सबसे ताकतवर संस्था पोलित ब्यूरो है जिसकी स्टैंडिंग कमेटी में इस बार 7-9 सदस्य हो सकते हैं.
बीजिंग में होने जा ही पार्टी कांग्रेस बैठक में माओ के बाद पहली बार कोई नेता चीन के सर्वोच्च मुखिया के पद पर तीसरी बार काबिज होगा. देंग जियोपिंग के कार्यकाल में लागू सुधारों में विधान किया गया था कि कोई भी नेता दो से अधिक कार्यकाल नहीं लेगा. हालांकि 2018 में पार्टी विधान के बदलावों के बाद दो कार्यकाल की बाध्यता खत्म कर दी गई और जिसके सहारे शी कुर्सी पर बने रहेंगे. चीन के मौजूदा प्रधानमंत्री ली कछ्यांग रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान बैठक में किया जाएगा.
शी जिनपिंग का तीसरा या आजीवन कार्यकाल?
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग केवल तीसरा कार्यकाल ही लेंगे या आजीवन राष्ट्रपति रहेंगे. जानकारों के मुताबिक अभी शी का तीसरे और चौथे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बने रहना अधिक संभावित है.
शी की भूमिका में कोई बदलाव होगा?
शी जिनपिंग इस समय तीन अहम पदों को एक साथ संभाल रहे हैं. वो चीन के राष्ट्रपति हैं, कम्यूनिस्ट पार्टी के जनरल सेक्रेटरी हैं और साथ ही सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के चेयरमैन भी. फिलहाल शी के इनमें से कोई पद छोड़ने की उम्मीद नहीं है.
क्या है पार्टी कांग्रेस बैठक और क्यों महत्वपूर्ण है?
इस बैठक के जरिए नेशनल कांग्रेस और सेंट्रल कमेटी का चुनाव होता है जो चीन की सर्वोच्च संस्थाएं हैं. चीन में जब नेशनल कांग्रेस सत्र में नहीं होती है तो पार्टी के सभी अहम फैसले सेंट्रल कमेटी करती है. नेशनल कांग्रेस की बैठक हर पांच साल में होती है. इसमें 5 सालों के दौरान सेंट्रल कमेटी के कामों की समीक्षा होती है. साथ ही पार्टी और देश के लिए रोड मैप तय किया जाता है. इस बैठक में ही CPC के नए नेतृत्व का भी चुनाव होता है. इस साल चीन में 38 निर्वाचन इकाइयों से चुने गए करीब 2300 प्रतिनिधि सीपीसी बैठक में शामिल होंगे.
कितनी है कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों की संख्या?
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के 9.5 करोड़ से अधिक सदस्यों का प्रतिनिधित्व इस साल 2296 प्रतिनिधि करेंगे. इसमें से 33.6 प्रतिशत प्रतिनिधि जमीनी स्तर से आते हैं. इनमें कामगार, किसानों के अलावा पेशेवर और विशेषज्ञ प्रतिनिधि शामिल हैं.
चीन के शीर्ष नेतृत्व पर भले ही महिलाएं भले ही न हों लेकिन पार्टी कांग्रेस में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों में उनकी संख्या 27% है. पिछली बैठक के मुकाबले 2.8 प्रतिशत बढ़ोतरी बताई जा रही है. पार्टी कांग्रेस बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों में सैनिकों से लेकर तकनीकी विशेषज्ञ और खिलाड़ियों से लेकर उद्योग जगत के नुमाइंदे शामिल हैं. प्रतिनिधियों की औसत आयु 52 वर्ष है जिसमें से करीब 60 फीसद लोग 55 वर्ष से कम हैं. वहीं करीब 19% की उम्र 45 से कम है.