Xi Jinping Power: शी जिनपिंग (Xi Jinping) चीन के तीसरी बार राष्ट्रपति बन गए हैं. उनका नाम पार्टी संविधान में शामिल किया गया है, जिसके बाद अब उन्हें चुनौती देना मुश्किल है. इस बीच शी जिनपिंग का तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बधाई दी है. पीएम शरीफ ने ट्वीट करके जिनपिंग का स्वागत भी किया. 

 

पीएम शरीफ अपने ट्वीट में कहा, "पूरे पाकिस्तान की तरफ से मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तीसरी बार सीसीपी महासचिव के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई देता हूं. यह चीन के लोगों की सेवा करने के लिए उनके कुशल नेतृत्व और अटूट समर्पण की एक शानदार उपलब्धि है." बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ शी जिनपिंग को बधाई देने वालों में पहले राष्ट्र प्रमुख हैं.





 

शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति बनने के बाद क्या कहा?  

शी जिनपिंग ने चीन का राष्ट्रपति बनने के बाद कहा, "दुनिया को चीन की जरूरत है. चीन दुनिया के बिना विकसित नहीं हो सकता और दुनिया को भी चीन की जरूरत है. सुधार और खुलेपन की दिशा में 40 से अधिक वर्षों के अथक प्रयासों के बाद, हमने दो चमत्कार किए हैं- तेजी से आर्थिक विकास और दीर्घकालिक सामाजिक स्थिरता." इसी के साथ जिनपिंग ने वादा किया कि वह "पार्टी और चीनी लोगों के महान विश्वास के लिए अपने कर्तव्यों के प्रदर्शन में लगन से काम करेंगे."

 

2012 में चीन के राष्ट्रपति बनने के बाद से शी जिनपिंग की चीन की सत्ता पर पकड़ लगातार मजबूत हुई है.   

चीन-पाकिस्तान करेंगे बड़ी परियोजना को लॉन्च
पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ का शी जिनपिंग को सबसे पहले बधाई देना चीन और पाकिस्तान की नजदीकियां दर्शाता है. चीन और और पाकिस्तान हमेशा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ एक जुट दिखाई देते हैं. भारत के खिलाफ दोनों देश एक दूसरे का साथ खड़े रहते हैं. इसी कड़ी में नवंबर में चीन और पाकिस्तान तीन नए "चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC)" शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें स्वास्थ्य और डिजिटल गलियारे शामिल हैं.


बता दें कि अगले महीने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ संभावित चीन के दौरे पर जाने वाले हैं. संभावना जताई जा रही है कि अपनी चीन की यात्रा के दौरान शहबाज शरीफ और शी जिनपिंग इन परियोजनाओं को लॉन्च कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Kashmir Black Day: पाकिस्तान के खिलाफ पेरिस में प्रदर्शन, बड़ी संख्या में भारतीयों ने मनाया ब्लैक डे