Xi Jinping Letter To Kim Jong Un: एक बार फिर चीन (China) का उत्तर कोरिया (North Korea) के प्रति नरम रुख दुनिया के सामने आ गया है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उत्तर कोरिया के साथ मिलकर काम करने की बात कही है. उत्तर कोरिया के राज्य मीडिया केसीएनए ने शनिवार को बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि चीन नॉर्थ कोरिया के साथ मिलकर काम करने को तैयार है.
पत्र में जिनपिंग ने क्या लिखा?
मीडिया आउटलेट केसीएनए के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन पर जोर दिया कि चीन क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए उत्तर कोरिया के साथ मिलकर काम करने को तैयार है. हालांकि, केसीएनए ने उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल लॉन्च का उल्लेख नहीं किया, जिसने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास के बाद कोरियाई प्रायद्वीप के आसपास तनाव बढ़ा दिया है.
एक के एक बाद मिसाइल लॉन्च कर रहा उत्तर कोरिया
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने इस साल अभूतपूर्व संख्या में बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च किए हैं. महीनों से वाशिंगटन ने कहा है कि उत्तर कोरिया किसी भी समय, 2017 के बाद से पहला परमाणु बम परीक्षण (Nuclear Test) कर सकता है. अमेरिका (America) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से चीन और रूस पर सुरक्षा परिषद की कार्रवाई को अवरुद्ध करके प्योंगयांग को "मजबूत" करने का आरोप लगाते हुए एक स्वर में उत्तर कोरिया को उसके मिसाइल परीक्षणों के लिए जवाबदेह ठहराने का आग्रह किया है.
'दुश्मनी और गुस्सा बढ़ेगा'
राज्य मीडिया केसीएनए ने बताया कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार को प्योंगयांग पर अपने बार-बार मिसाइल लॉन्च के बाद अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने के लिए सियोल के दबाव की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के उपायों से उत्तर की "दुश्मनी और गुस्सा" बढ़ेगा. वहीं किम की शक्तिशाली बहन किम यो जोंग ने भी एक बयान में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल को "बेवकूफ" और अमेरिका का "वफादार कुत्ता" कहा था.
ये भी पढ़ें- रूस के खिलाफ यूरोपीय संघ की कार्रवाई से भड़का पुतिन का कुख्यात सरदार, EU को भेजा खून से लथपथ हथौड़ा