Xi Jinping: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को कम्युनिस्ट पार्टी की पंचवर्षीय कांग्रेस की शुरुआत की. चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी की यह बैठक 1921 से हर 5 साल के अंतराल पर आयोजित की जा रही है. चीन के राष्ट्रपति के तौर पर शी जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल पर मुहर लगेगी. सीपीसी अधिवेशन में उन्होंने भाषण दिया. जानिए उनके भाषण की बड़ी बातें.


ताइवान पर क्या बोले शी जिनपिंग?


शी जिनपिंग ने अपनी ताजपोशी से पहले दिए भाषण में ताइवान का जिक्र किया. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि ताइवान में विदेशी ताकतों का दखल है, जिसे हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. शी जिनपिंग ने आगे कहा कि ताइवान में विदेशी दखल को हमने करारा जवाब दिया है. इसी के साथ हम हांगकांग में बेहतर कार्य कर रहे हैं.


शी जिनपिंग ने और क्या कहा?


शी जिनपिंग ने कहा, "चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है. अगले पांच सालों के लिए हमने ठोस रणनीति तैयार की है. हर मोर्चे पर विकास का नया टारगेट फिक्स किया है. अर्थव्यवस्था को खोलने में हमने कई प्रयास किए हैं. 


'चीन को और बेहतर बनाएंगे'


चीनी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में आगे कहा, "हमने पार्टी और देश को आगे बढ़ाया है. हम चीन को पहले से बेहतर बनाएंगे. इसी के साथ चीन के लिए एक लंबी नीति बनाएंगे. ग्लोबल बदलाव को भी हमने तेजी से अपनाया है. साथ में गरीबी के खिलाफ हमारी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी." जिनपिंग ने अपने भाषण में कोविड नीति का भी जिक्र किया और कहा कि हमने लोगों की जिंदगियां बचाई हैं.


शी जिनपिंग का राष्ट्रपति बनना तय


बता दें कि साल 2018 में पार्टी विधान के बदलावों के बाद दो कार्यकाल की बाध्यता खत्म कर दी गई थी और जिसके सहारे शी जिनपिंग कुर्सी पर बने रहे. बीजिंग में ABP न्यूज़ सोर्सेस से खबर है कि जिनपिंग का तीसरी बार राष्ट्रपति बनना तय हो गया है. 22-23 अक्तूबर को जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल का अधिकारिक एलान होगा. वहीं प्रधानमंत्री केकियांग की छुट्टी होगी, उम्र के आधार पर जिनपिंग PM बदलने का फैसला ले सकते हैं. इसके साथ ही विदेश मंत्री वांग यी की भी छुट्टी होगी. बताया जा रहा है कि जिनपिंग विदेश मंत्री से नाराज हैं. PLA में भी टॉप लेवल पर बड़े बदलाव होगे. पार्टी की सबसे शक्तिशाली बॉडी पोलित ब्यूरो स्थायी समिति के कई सदस्यों हटाया जा सकता है.


तीन अहम पदों को संभाल रहे हैं जिनपिंग


शी जिनपिंग इस समय तीन अहम पदों को एक साथ संभाल रहे हैं. वो चीन के राष्ट्रपति हैं, कम्यूनिस्ट पार्टी के जनरल सेक्रेटरी हैं और साथ ही सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के चेयरमैन भी. फिलहाल, शी के इनमें से कोई पद छोड़ने की उम्मीद नहीं है. इस बैठक के जरिए नेशनल कांग्रेस और सेंट्रल कमेटी का चुनाव होता है जो चीन की सर्वोच्च संस्थाएं हैं. चीन में जब नेशनल कांग्रेस सत्र में नहीं होती है तो पार्टी के सभी अहम फैसले सेंट्रल कमेटी करती है.


ये भी पढ़ें- चीन में तीसरी बार होगी शी जिनपिंग की ताजपोशी! आज से CPC का 20वां अधिवेशन, जानें क्या होगा खास


ये भी पढ़ें- Joe Biden Attack On Pakistan: बाइडेन के वार से पाकिस्तान में कोहराम! इमरान के जवाब से गुस्से में आईं मरियम नवाज, बोलीं- धिक्कार है